हजारीबाग में हाथियों ने मचाया उत्पाद, एक व्यक्ति की हुई मौत
हाथी ने जहां एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया है. वहीं, एक अन्य युवती को घायल कर दिया गया है. जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला है, लोगों ने घंटों हजारीबाग चतरा मार्ग को खिरगांव मैला टांड़ के समीप जाम कर दिया.
हजारीबाग से हाथियों के उत्पात की घटना आए दिन आते रहती है, लेकिन हजारीबाग शहरी क्षेत्र में आज जिस तरह से एक हाथी ने उत्पात मचाया है. जिससे पूरे इलाके में दहसत फ़ैल गई है. हाथी ने जहां एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया है. वहीं, एक अन्य युवती को घायल कर दिया गया है. जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला है, लोगों ने घंटों हजारीबाग चतरा मार्ग को खिरगांव मैला टांड़ के समीप जाम कर दिया.
एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दामोदर साव नाम का एक व्यक्ति आज अहले सुबह अपने खेत में काम करने के लिए गया था. जहां हाथी ने उत्पात मचा दिया और उसे अपने पैरों तले कुचल दिया. वहीं, उसके बगल के खेत में काम कर रहा व्यक्ति बाबू साव भी अहले सुबह से ही गायब है. जिसका पता अबतक नही चल पाया है. वहीं, एक अन्य महिला 26 वर्षीय रिंकी कुमारी को भी हाथी ने घायल कर दिया है. जिसे सदर अस्पताल हजारीबाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हाथी को खदेड़ने का अभियान जारी कर दिया गया है, लेकिन लोगों की भारी भीड़ और सड़क मार्ग को जाम कर देने के कारण वन विभाग के अधिकारियों को हाथी को खदेड़ने में काफी असुविधा हो रही है. वन विभाग की एसीएफ एके परमार ने बताया कि हाथी घायल है और इसी कारण वो उत्पात मचा रहा है. बताया जा रहा कि घायल हाथी हजारीबाग के सरदार चौक तक पहुंचा था जहां से वो वापस खीरगांव की ओर आया और यह बेहद ही पुराना रूट है जिस कारण हाथी रिहायशी इलाके में घुस आते हैं. मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे एवं सरकारी नौकरी की मांग की है.