Advertisment

गढ़वा में तेंदुए के बाद हाथियों की दहशत, घरों को कर रहे तबाह

गढ़वा जिले में इनदिनों जंगली जानवरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. तेंदुए का आतंक खत्म भी नहीं हुआ और हाथियों के झुंड ने तबाही मचानी शुरू कर दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
garhwa hathi

गुमला में हाथियों के झुंड का कहर.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

गढ़वा जिले में इनदिनों जंगली जानवरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. तेंदुए का आतंक खत्म भी नहीं हुआ और हाथियों के झुंड ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. गढ़वा के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है. एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई. कुछ इसी तरह जीने को मजबूर हैं गढ़वा के ग्रामीण. आदमखोर तेंदुए का आतंक पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ और जंगली हाथियों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. दरअसल गढ़वा के कई प्रखंडों में तेंदुए के बाद जंगली हाथियों की दहशत फैल गई है. डंडई प्रखंड क्षेत्र के चकरी में हाथियों के झुंड ने आठ लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया. कुछ लोगों के घरों में रखे अनाजों को भी बर्बाद कर दिया. गजराज के कारनामे से चकरी के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घरों के साथ ही खेतों में भी हाथियों ने तबाही मचा दी है.

बिराजपुर पंचायत के बरवा गांव में हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया. जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है. वहीं, हाथियों के उत्पात की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और ग्रामीणों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

अधिकारियों ने मदद का आश्वासन तो दे दिया है, लेकिन झारखंड के जिलों में जंगली जानवरों की परेशानी नई नहीं है. आए दिन हाथी हो या तेंदुआ, ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं. ऐसे में जरूरी है कि वन विभाग इन इलाकों में अलर्ट रहे ताकि ग्रामीणों को पहले ही सतर्क कर दिया जाए, जिससे लोगों को होने वाला नुकसान कम हो.

रिपोर्ट : धर्मेंद्र

यह भी पढ़ें : मानस-निंदा के विरुद्ध मंडल-कमंडल दोनों बीजेपी के साथ: सुशील मोदी

HIGHLIGHTS

  • तेंदुए के बाद हाथियों की दहशत
  • गुमला में हाथियों के झुंड का कहर
  • ग्रामीणों के घरों को कर रहे तबाह
  • फसलों को भी बर्बाद कर रहे हाथी
  • ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई मदद की गुहार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Garhwa News Forest Department elephants
Advertisment
Advertisment
Advertisment