/newsnation/media/media_files/2025/08/06/jharkhand-encounter-6-august-2025-08-06-09-11-12.jpg)
15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर Photograph: (Social Media)
Jharkhand Encounter: झारखंड में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया. मुठभेड़ में मारा गया नक्सली प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का शीर्ष नक्सली था. जिसका नाम मार्टिन केरकेट्टा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है.
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाया अभियान
इस मुठभेड़ के बारे में गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के पूर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सुरक्षा बलों को कामडारा इलाके में उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान उसने अपने साथियों के साथ सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया. मारे गए नक्सली के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है. फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
Gumla, Jharkhand: A top operative of the banned extremist outfit People's Liberation Front of India (PLFI), identified as Martin Kerketta, was killed in an encounter with police last night. He was carrying a reward of Rs 15 lakhs declared against him. Police teams received…
— ANI (@ANI) August 6, 2025
गुमला में 26 जुलाई को मारे गए थे तीन नक्सली
बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने 26 जुलाई को भी गुमला जिले में मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया था. ये तीनों नक्सली प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) से जुड़े हुए थे. इस अभियान में गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों ने भाग लिया था. नक्सलियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. तभी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से एक AK-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की थी. इस दौरान कुछ नक्सली फरार हो गए थे. जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Ground Report: उत्तरकाशी में कुदरत ने मचाई भारी तबाही, जानें अब कैसे हैं वहां के हालात
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम