चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद

गुप्त सूचना पर विश्वास करते हुए सुरक्षाबलों द्वारा टोंटो के जंगलों में कॉम्बिंग की गई. पहले से ही घात लगातर नक्सली बैठे हुए थे जैसे ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को अपनी तरफ आते देखा वैसे ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
hamla

घायल जवान को हॉस्पिटल ले जाया गया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

चाईबासा में एक बार फिर से नक्सलियों और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हुआ है और पहले से ही घात लगाकर छिपे नक्सलियों ने अचानकर सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवाब गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. घायल सीआरपीएफ के जवान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. ये मुठभेड़ टोंटो के जंगलों में हुई है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी.

गुप्त सूचना पर विश्वास करते हुए सुरक्षाबलों द्वारा टोंटो के जंगलों में कॉम्बिंग की गई. पहले से ही घात लगातर नक्सली बैठे हुए थे जैसे ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को अपनी तरफ आते देखा वैसे ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी की चपेट में सीआरपीएफ के दो जवान आ गए. एक जवाब की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे जवान को गंभीर हालत में रांची भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें-Tribal Festival: आदिवासी कलाकारों ने बांधा समा, साहित्यकारों ने जीता दिल

बाबूलाल मरांडी ने जताया दु:ख

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की सूचना मिल रही है. इस अदम्य साहस और शहादत को नमन. एक और घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

वैसे आपको बता दें कि ये कोई पहले मौका नहीं है जब नक्सलियों द्वारा इस तरह से कायराना हरकत की गई हो. इससे पहले भी झारखंड के ही विभिन्न भागों में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जाता रहा है.

HIGHLIGHTS

  • चायबासा में नक्सलियों की कायराना हरकत
  • छिपकर सुरक्षाबलों पर किया हमला
  • नक्सली हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
  • 1 जवान गंभीर रूप से हुआ घायल

Source : News State Bihar Jharkhand

Chaibasa News CRPF Anti Naxal Operation Chaibasa Encounter
Advertisment
Advertisment
Advertisment