लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुमखेता जंगल इलाके से CRPF ने भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और बम बरामद किए हैं. छापेमारी अभियान के दौरान यह सफलता 214 बटालियन को हाथ लगी है. CRPF ने नक्सलियों के द्वारा जंगल में छिपाकर रखे हुए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. CRPF 214 बटालियन ने कुरुमखेता जंगल से 9MM कारर्बाइन राइफल समेत कई अन्य हथियार बरामद किए हैं. इसके आलावा 11 मीटर कोडेस कमर्शियल वायर, 4.3 केजी का केन और 5.3 केजी के कई कूकर बम बरामद किए गए हैं.
सभी बमों को सीआरपीएफ ने किया डिफ्यूज
सभी बमों को CRPF ने डिफ्यूज कर लिया है. इसके आलावा 303 की गोलियां भी सुरक्षा बलों ने बरामद की हैं. पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है. लातेहार जिले भर में चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. वहीं आपको बता दें कि नक्सलियों का अंत अब करीब है. गया से भी एक अच्छी खबर है. गया में कुख्यात नक्सली रीजनल कमांडर अभ्यास भुइयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. साथ ही एक रायफल और 920 ज़िंदा कारतूस को भी पुलिस और CRPF के सामने रखा.
नक्सली कमांडर अभ्यास भुइयां ने किया सरेंडर
सरेंडर हुए नक्सली रीजनल कमांडर पर बिहार-झारखंड में 21 से ज़्यादा नक्सली कांडो में शामिल रहा है. इस पर झारखंड में 15 लाख का इनाम रखा गया था, जबकि बिहार में 25 हजार का इनाम रखा गया था. अभ्यास भुइयां 2015 में रीजनल कमांडर बनाया गया था. 2003 से 2023 तक यह दर्जनों हत्या लूट और दूसरे आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वहीं, CRPF 159 बटालियन के कमांडेंट मयंक कुमार ने बताया कि नक्सली संगठन को छोड़कर अभ्यास भुइयां समाज के मुख्यधारा से जुड़ा है. इस लिए सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उसके अधीन उसे लाभ दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- CRPF को मिली बड़ी कामयाबी
- भारी मात्रा में हथियार और बम किया बरामद
- नक्सलियों ने जंगल में छिपाकर रखे थे हथियार
- नक्सली कमांडर अभ्यास भुइयां ने किया सरेंडर
- एक रायफल और 920 जिंदा कारतूस के साथ सरेंडर
- नक्सली अभय भुइयां पर 15 लाख का था इनाम
Source : News State Bihar Jharkhand