कोरोना काल में भी साइबर ठग दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस ने 2 अपराधियों पकड़ा

लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने अपने घरों में लॉक हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग साइबर अपराध के शिकार होकर ठगे जा रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Dumka

कोरोना काल में भी साइबर ठग दे रहे वारदातों को अंजाम( Photo Credit : News State)

Advertisment

लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने के लिए अपने अपने घरों में लॉक हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग साइबर अपराध के शिकार होकर ठगे जा रहे है. साइबर अपराधी सक्रिय होकर लोगों को ठगने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है. झारखंड के दुमका में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को पकड़ा है. उनके पास से भारी मात्रा में कैश, एटीएम कार्ड, मोबाइल सहित एक लैपटॉप और बाइक जब्त की है. झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा के बाद दुमका को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. जहां साइबर अपराधी दुमका में बैठ दुमका के साथ अन्य जिलों और राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके खातों से रुपये उड़ा लेते है.

यह भी पढ़ें: कई दिन बीत गए, लाखों रुपये खर्च हो गए, फिर भी अपने घर नहीं पहुंच पाए ये मजदूर

लगातार बढ़ते अपराध की शिकायतों को देखते हुए साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ा सफलता हासिल करते हुए 2 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अलग-अलग स्थानों से ठगी के रूप में 2 लाख 47 हजार नगद रुपये के साथ-साथ 1 लैपटॉप, 7 पीस विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड्स, 5 मोबाइल, पासबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद की.

यह भी पढ़ें: गढ़वा के कांडी में सोन नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत, 2 लापता

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ये दोनों अपराधी बड़े बारीकी से विभिन्न बैंक के ग्राहकों को अपने जाल में फंसा कर उनके बैंक खाते से रुपए की ठगी कर लेते थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन लोगों के पीछे एक बड़ा गैंग काम कर रहा है और गैंग साइबर ठगी का ट्रेनिंग देकर लोगो से रुपये ठगी कराने का काम करती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुमका जो साइबर ठगी का गढ़ बनता जा रहा है ,उसका जल्द से जल्द सफाया किया जाएगा और साइबर अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

यह वीडियो देखें: 

jharkhand-police Cyber ​​Crime Jharkhand Ranchi dumka
Advertisment
Advertisment
Advertisment