विधानसभा (Jharkhand Assembly Elections 2019) में हार के बाद अब बीजेपी (BJP) अपना नेतृत्व सुधारने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में झारखंड बीजेपी (Jharkhand BJP) में पुराने नेताओं की वापसी भी हो सकती है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, जहां राज्य के पुर्व सीएम भाजपा और झारखंड विकास मोर्चा (Jharkhand Vikas Morcha) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की घर वापसी हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, झारखंड विकास मोर्चा के संस्थापक बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर सकते हैं. इसके बदले पार्टी उन्हें झारखंड में अपना चेहरा बना सकती है. रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया गया। नेता का चयन खरमास तक के लिए टाल दिया गया। इधर, बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी की कार्यसमिति को भंग कर दिया। खरमास बाद इस पर पुनर्विचार की बात कही। खरमास के संयोग से बाबूलाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को बल मिलता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: JNU Violence: हिंदू रक्षा दल ने ली JNU हमले की जिम्मेदारी, जानें क्या कहा?
इधर बाबूलाल के रुख को लेकर उनके दल के विधायक भी अभी संशय में हैं. बाबूलाल ने कमेटी भंग की तो प्रदीप यादव ने सवाल उठाया कि ऐसा करना कोई जरूरी नहीं था। इन्हीं बातों से नाराज प्रदीप और बंधु के कांग्रेस में जाने की चर्चा भी जोरों पर है। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में भी हैं।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों के खाने में जहर की साजिश, ISI के नए षड़यंत्र का खुलासा
बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भले ही जोरों पर हो, लेकिन झाविमो प्रमुख का अब तक का रुख इसे खारिज करता नजर आता है। बाबूलाल ने खुद हेमंत सोरेन सरकार को अपनी पार्टी का समर्थन दे रखा है। महज दस दिन बाद वे अपने रुख से कैसे पलटेंगे यह बड़ा सवाल है.
HIGHLIGHTS
- विधानसभा (Jharkhand Assembly Elections 2019) में हार के बाद अब बीजेपी (BJP) अपना नेतृत्व सुधारने की कोशिश कर रही है.
- इसी क्रम में झारखंड बीजेपी (Jharkhand BJP) में पुराने नेताओं की वापसी भी हो सकती है.
- सूत्रों के अनुसार, झारखंड विकास मोर्चा के संस्थापक बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau