सीडब्ल्यूसी से नोटिस मिलने के बाद पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र का एक परिवार पुत्री की शादी बचाने के लिए मंगलवार की रात से सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटता रहा. जानकारी के मुताबिक युवती की शादी एक मार्च को है. परिजन लड़की के साथ डीसी आवास के बाद चास एसडीओ के गोपनीय कार्यालय सह आवास भी गये, लेकिन अधिकारियों से मिल नहीं पाये. एसडीओ के आवास से लौटने के दौरान कैंप-2 स्थित बोकारो कोर्ट के द्वार पर बताया कि एक मार्च को पुत्री की शादी है और उन्हें 28 फरवरी की शाम 6 बजे नोटिस दिया गया है. इसके बाद वह भागे-भागे पिंड्राजोरा थाना पहुंचे. पुलिस ने जांच होने तक शादी नहीं करने की बात कही है, जिससे वह चिंतित हैं, क्योंकि मेहमान आ चुके हैं. लड़की का लग्न भी हो गया है. तैयारी पूरी हो गयी है. अब क्या होगा समझ में नहीं आ रहा है.
बेटी की शादी रुकवाने से पिता परेशान
दरअसल, बोकारो जिले की बाल संरक्षण समिति को टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत मिली कि पिंड्राजोरा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की शादी करायी जा रही है. समिति आगे की कार्रवाई का आदेश सीडब्ल्यूसी को देती है. आगे की कार्रवाई के लिए सीडब्ल्यूसी ने क्षेत्रीय बाल संरक्षण के पदाधिकारी चास बीडीओ को आदेश दिया. बीडीओ ने जांच का आदेश पिंड्राजोरा थाना पुलिस को दिया. इसके बाद पुलिस उक्त नोटिस परिजनों तक पहुंचा देती है. शादी रोकने के लिए नोटिस मिलते ही उक्त परिवार मायूस हो गया.
बालिग को बताया नाबालिग
पिता ने बताया कि कैसे वह किसी तरह लोन आदि लेकर अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं. अब किसी अनजान व्यक्ति की साजिश पर खुशहाल भरे माहौल को गमगीन किया जा रहा है. पिता ने कहा कि उनकी लड़की बालिग है और वह इसका प्रमाण शादी के दिन ही पहुंचने वाले अधिकारियों को देंगे. पिता ने कहा कि अगर लड़की की शादी नहीं होती है तो हमारे सामने आत्महत्या करने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है.
लड़की के बालिग होने का मांगा गया प्रमाण पत्र
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि मामला चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर में आने के बाद इसकी सूचना थाना और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है. लड़की के बालिग होने का प्रमाण पत्र के साथ परिजनों को कार्यालय में आने को कहा गया है. प्रमाण पत्र अगर सही होता है तो लड़की की शादी हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- बेटी की शादी रुकवाने से पिता परेशान
- लोन लेकर कर रहे थे शादी
- बालिग को बताया नाबालिग
- लड़की के बालिग होने का मांगा गया प्रमाण पत्र
Source : News State Bihar Jharkhand