झारखंड में प्रचंड गर्मी से इंसान तो इंसान अब जानवर भी परेशान हो गए हैं. भीषण गर्मी का कहर मछलियों पर ऐसा पड़ा की कई क्विंटल मछलियों की मौत हो गई. जमशेदपुर के बिस्टुपुर के जुबली पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आए स्थानीय लोगों की जब जयंती सरोवर पर नजर पड़ी तो हैरान हो गए. क्योंकि सरोवर में हजारों की संख्या में मछलियां मरी पड़ी थी. मरी हुई मछलियां पानी के ऊपर तैर रही थी. इसे देख लोग परेशान हो गए और पार्क कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी.
गर्मी से मछलियों की मौत
मछलियों के मरने की वजह बढ़ती गर्मी को बताया गया है. दरअसल, जमशेदपुर समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के चलते तालाबों का पानी गर्म हो जाता है. गर्म पानी में बहुत ज्यादा ऑक्सीजन नहीं होता. जैसे-जैसे पानी गर्म होता है वैसे वैसे ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगता है. ऑक्सीजन कम होते ही मछलियों की मौत हो जाती है. जयंती सरोवर में टाटा स्टील और निजी संस्था की ओर से मछली पालन किया जाता है, जिसमें हर शाल मछली पकड़ो प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है, लेकिन इस बार गर्मी की मार ने मछली पालन को भी प्रभावित किया है.
पलामू में भी जानवर परेशान
वहीं, पलामू से भी जानवरों के परेशान होने की खबर सामने आ रही है. पलामू के बेतला नेशनल पार्क में जंगली जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में जानवर भटकते हुए गांव की ओर चले आते हैं. कुछ अच्छे ग्रामीण तो उनकी मदद करते हैं और पीने के लिए पानी दे देते हैं, लेकिन शिकारियों की नजर पड़ते ही इन जानवरों को मौत के घाट उतार दिया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन क्षेत्र से आए हुए जंगली जानवरों की सूचना वन विभाग को दी जाती है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी कभी भी सही समय पर पहुंच नहीं पाते.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा
HIGHLIGHTS
- पलामू में भीषण गर्मी का कहर
- जयंती सरोवर में हजारों मछलियों की मौत
- गर्मी से मछलियों की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand