झारखण्ड के गढ़वा में आठ सौ करोड़ की योजना पर ग्रहण लग सकता है. मुस्लिम समुदाय ने कब्रिस्तान की जमीन बता कर एनएच -75 बाईपास सड़क निर्माण कार्य को रोका तो दूसरे जगह विस्थापितों ने मुआवजे को लेकर कार्य को रोक रखा है. बता दें कि योजना के तहत करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. वहीं कब्रिस्तान को लेकर जिला प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं. वहीं पलामू सांसद ने दावा किया है कि योजना तय समय पर पूरी हो जाएगी. जबकि स्थानीय विधायक ने कब्रिस्तान की जमीन का बचाव करते हुए इसे करीब 200 वर्ष पुराना बताया है. इस मामले पर जिले में राजनीती शुरू हो चुकी है. झारखण्ड का गढ़वा जिला 3 राज्यों से घिरा हुआ है, यहां से पड़ोसी राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा लगती है.
800 करोड़ की योजना पर ग्रहण
सीमावर्ती जिला होने की वजह से बड़ी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता है, जिससे जिला मुख्यालय में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. इसी को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने करीब आठ सौ करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर लंबी एनएच-75 बाईपास सड़क निर्माण की स्वीकृति दी. सड़क निर्माण का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है, लेकिन अब इस योजना में एक नया मामला मुस्लिम समुदाय से जुड़ गया है.
महीनों से अटका प्रोजेक्ट
जिला मुख्यालय से सटे अंचला गांव में जिस जमीन पर सड़क बनना है, उसे मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान की जमीन बता रहे हैं. पिछले चार महीने से उस स्थान पर काम को रोक दिया गया है. जिला प्रशासन ने उस जमीन को सरकारी सड़क की जमीन बता रही है. पलामू सांसद ने बताया कि आज लोग इधर-उधर भाग रहे है, जिस समय सर्वे हुआ, बजट निकला, उस समय लोग कहां थे. उस समय लोगों ने इसका विरोध क्यों नहीं किया. मेराल में भी इसका विरोध हुआ था. बाईपास का काम समय से पूरा होगा. राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध करानी है. वहीं, सडक मंत्रालय के सदस्य ने इस क्षेत्र का दौरा कर बताया कि एक बार जो निर्णय हो जाता है. फिर उसे चेंज नहीं कर सकते. फ्लाईओवर का प्रपोजल विभाग ने रिजेक्ट कर दिया है.
कब्रिस्तान की वजह से विवाद
वहीं, इस संबंध मे स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने बताया कि जिस जगह पर कब्रिस्तान है. वह दो सौ वर्ष पुरानी कब्रिस्तान की जमीन है. इसे लेकर केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस विवाद को सुलझा लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- गढ़वा में बाईपास पर घमासान
- 800 करोड़ की योजना पर लगा ग्रहण
- कब्रिस्तान की वजह से विवाद
Source : News State Bihar Jharkhand