झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा थाना इलाके में महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर की गई हैं. महिला को निर्वस्त्र करके पूरे गांव में पहले तो आरोपियों द्वारा घुमाया गया और फिर उसकी जूतों चप्पलों से पिटाई की गई. महिला की गलती सिर्फ इतनी है कि उसके पति पर हत्या का आरोप है. मामले में पुलिस ने 7 नामजद सहित कुल 77 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही है.
पीड़ित महिला के मुताबिक, बीते दिनों उसकी देवरानी का शव टाटीसिलवे थानाक्षेत्र में मिला था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जैसे शव को ससुराल लाया गया वैसे ही नामकुम के खटंगा लालगंज गांव से आए देवरानी के मायके वाले वहां आ गए. लोगों की संख्या लगभग 80 थी. सभी लोगों के हाथ में हथियार थे. हत्या का आरोप महिला के पति पर है. सभी लोगों ने पीड़ित महिला के पति, पीड़ित महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट की व पीड़ित महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया व जूते चप्पल से भी उसकी पिटाई की.
पुलिस ने जैसे-तैसे महिला को बचाया
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ मृत देवरानी के भाई अनमोल महतो, बहन कलावती, मामा, बहनोई व ननद द्वारा मारपीट की गई. पीड़िता के मुताबिक, उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया. जूते-चप्पलों से उसकी पिटाई भी की गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार और पुलिस के जवानों ने पीड़िता को उग्र भीड़ से जैसे तैसे बचाया और तौलिया देकर उसके शरीर को ढंका. पीड़िता ने बताया कि देवरानी के मायकेवालों के द्वारा उसके साथ बहुत ही अपमानजनक व्यवहार किया गया है. मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
HIGHLIGHTS
- झारखंड की राजधानी रांची का हाल
- महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
- 77 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज
- अनगड़ा थाना इलाके का है मामला
Source : News State Bihar Jharkhand