साहिबगंज जिले में अवैध खनन को लेकर चल रही ईडी की जांच-पड़ताल के दौरान जिरवा बाड़ी ओपी क्षेत्र के सिमरिया मौजा में अवैध खनन के साक्ष्य मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने जिरवाबाड़ी ओपी में सकरूगढ़ निवासी अभय कुमार उर्फ पिंटू यादव तथा नयाटोला निवासी विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव के खिलाफ प्राथमिकी कराई है. जिला खनन पदाधिकारी ने पुलिस को बताया कि पांच अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों, मंडरो अंचलाधिकारी, रेंजर, अवर निबंधक राजमहल आदि की मौजूदगी में जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मारीकुट्टी, डेम्बा, सिमरिया, चुआ, जोकमारी, लालमाटी, भुरकुंडा आदि में जांच पड़ताल एवं छापेमारी की गई. इस क्रम में सिमरिया एवं चुआं में अवैध उत्खनन पाया गया. यहां पूर्व में भी अवैध उत्खनन का मामला सामने आया था.
ईडी की जांच में सिमरिया मौजा के ही दूसरे पलॉट में भी अवैध पत्थर उत्खनन सामने निकल कर आया है. साथ ही पाया कि कई जगह ड्रिल कर विस्फोट के लिए बारूद भी लगाया गया था. इस क्षेत्र में पूर्व में विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव व कुछ अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से उत्खनन किया गया था.
गौरतलब हो कि ईडी यहां अवैध रूप से एक हजार करोड़ के पत्थर खनन की जांच कर रही है. इस मामले में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व बच्चू यादव जेल में है. इसी क्रम में पांच व छह अप्रैल को ईडी अधिकारियों ने यहां की कुछ पत्थर खदानों की जांच पड़ताल की थी. इस दौरान अवैध खनन के सबूत मिले थे. सात अप्रैल को ईडी ने अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी थी तथा कार्रवाई करने काे कहा था. इसकी कापी डीजीपी व डीसी को दी गई है. उधर, मामले के सामने आने के बाद डीसी रामनिवास यादव ने संबंधित आधा दर्जन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
HIGHLIGHTS
- साहिबगंज में खनन माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज
- ईडी के निर्देश पर जिला प्रशासन हरकत में आया
- ईडी लगातार अवैध खनन मामले की कर रही है जांच
Source : News State Bihar Jharkhand