झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 99 हो गई है. संक्रमण के 331 नये मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़ कर 9,894 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटे में पांच और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिनमें रांची में तीन, देवघर में एक तथा हजारीबाग में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत शामिल है.
यह भी पढ़ें- बाढ़ से बचने के लिए सड़क किनारे शरण लिए पति-पत्नी को मिनी ट्रक ने कुचला, मौत
राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 99 तक पहुंच गयी है. इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 331 नये मामले भी सामने आये. अब राज्य में इसकी कुल संख्या 9,894 हो गयी है.
Source : News Nation Bureau