Advertisment

झारखंड के गुमला से पांच नक्सली गिरफ्तार, 17 पुलिसकर्मियों को मारने वाला इनामी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jharkhand Naxalites News: झारखंड के गुमला से गुरुवार को पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में पांच लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Naxalite

गुमला से पांच नक्सली गिरफ्तार (File Photo)

Advertisment

Jharkhand Naxalites News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, गुरुवार को गुमला जिले से पुलिस ने पांच नक्ससलियों को गिरफ्तार किया. इसनें 17 पुलिसकर्मियों को मारने वाला एक हार्डकोर नक्सली भी शामिल है. जिसके ऊपर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के हवाले से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं.

17 पुलिसकर्मियों को मारने वाला नक्सली गुरुचरण गिरफ्तार

गुरुवार को पुलिस ने 17 पुलिसकर्मियों को मारने वाले भाकपा माओवादी के कोयल शंख जोन के सबजोनल कमांडर रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गदए नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, गोली और आइइडी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने जंगल में लगाई गई 4 आईईडी बम को भी निष्क्रिय कर दिया. जानकारी के मुताबिक, गुरुचरण उर्फ रंथु उरांव, गुमला, लोहरदगा और लातेहार में अलग-अलग 77 नक्सली घटनाओं में शामिल था.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा मूर्ति को चरमपंथियों को तोड़ा, मंदिर पर किया हमला, बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन दूभर

दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र रांची के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह को खुफिया सूचना मिली थी कि गुमला के हरिनाखाड़ और आंजन के घने जंगलों में भाकपा माओवादी के नक्सली घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एक पुलिस क्यूआरटी टीम गठित की गई. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आंजन जंगल में दो बाइक पर तीन संदिग्ध घूमते दिखाई दिए.

पुलिस पर की गोलीबारी

बाइक सवार लोगों ने जैसे ही पुलिस को देखा उन्होंने उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हरिनाखाड़ में छिपाकर रखे हथियारों को बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने दो और नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Israel में फिर आग बरसाने की तैयारी में ईरान, लीक हुआ नया प्लान! हिट लिस्ट में नेतन्याहू समेत ये टॉप 5 लीडर

इन नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें सबजोनल कमांडर कुल्ही गुमला निवासी रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण, कतरी महुआटोली के जयशंकर महतो, भरनो थाना के खरका अमलिया के रोहित उरांव, कुटमा कुरूमगढ़ के राजू अहीर उर्फ राजू गोप, कुटमा कुरूमगढ़ के सुलेंद्र मुंडा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार, अब शनिवार को मतदान, आखिरी दिन पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से एक कारबाईन, तीन रायफल, तीन देशी कट्टा, 137 गोली, भाकपा माओवादी का प्रतिबंधि पांच पर्चे, दो मोबाइल, दो बाइक, चार आईईडी बम बरामद किए हैं. 

latest Jharkhand news in Hindi Jharkhand News Hindi Naxlites Police Arrested One Lakh rewarded Naxlite
Advertisment
Advertisment
Advertisment