पूर्व CM की पत्नी बीजेपी में हुईं शामिल, सिंहभूम से सांसद हैं गीता कोड़ा

गीता कोड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. गीता कोड़ा सिंहभूम से सांसद हैं.

गीता कोड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. गीता कोड़ा सिंहभूम से सांसद हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
geeta

गीता कोड़ा ने भाजपा का थामा दामन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

झारखंड में सोमवार को पूर्व CM और कांग्रेस की एक मात्र सांसद गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गईं. गीता कोड़ा के बीजेपी में ज्वाइन करने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि गीता कोड़ा पार्टी की एकमात्र सांसद थी. गीता कोड़ा ने झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. गीता कोड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. गीता कोड़ा सिंहभूम से सांसद हैं. सांसद गीता कोड़ा झारखंड के कोल्हान से 2014 और 2019 में चुनाव जीती थीं.  गीता के भाजपा में शामिल होने के बाद झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

Source : News Nation Bureau

former cm madhu koda Babulal Marandi jharkhand congress mp geeta koda MP Geeta Koda bjp join Geeta Koda
Advertisment