मानव तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार, महिला पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी थी आग
एक युवक ने पहले तो लड़की को अपने प्यार में फंसा लिया और फिर रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि लड़की एक दिन अपने भाई से सहेली से मिलने की बात कहकर अपने प्रेमी के घर चली गई, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां प्रेमी पहले से ही घात लगाए बैठा था.
मानव तस्करी का मामला लगातार राज्य में बढ़ते जा रहा है. मासूम लड़कियों को पहले प्यार के जाल में फसाया जाता है और उसके बाद उसे बेच दिया जाता है. ताजा मामला साहिबगंज जिले से हैं जहां एक युवक ने पहले तो लड़की को अपने प्यार में फंसा लिया और फिर रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि लड़की एक दिन अपने भाई से सहेली से मिलने की बात कहकर अपने प्रेमी के घर चली गई, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां प्रेमी पहले से ही घात लगाए बैठा था. जब महिला वहां पहुंची तो पहले से कुछ लोग मौजूद थे जब तक वो कुछ समझती उसका सौदा कर दिया गया था.
पहले से घात लगाए बैठा था प्रेमी
दरअसल साहिबगंज जिले के बरहेट थाना पुलिस ने मानव तस्करी के चार आरोपी को दुमका के शिकारीपाड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को फेसबुक पर अज्ञात युवक से एक महिला सुशीला हांसदा को प्यार हो गया. जिसके बाद महिला 11 जनवरी को अपने भाई जॉन्स हांसदा से सहेली से मिलने की बात कहकर अपने प्रेमी के घर चली गयी. जैसे ही वह अपने प्रेमी के घर पहुंची तो पहले से ही उसके प्रेमी के घर में अरबाज आलम (25), साहिल अंसारी (20),प्रियंका मुर्मू (26), मिसलता टुडू (22) मौजूद थे. महिला सुशीला हांसदा को भनक तक नहीं लगी कि उसका सौदा कर दिया गया है.
पेट्रोल छिड़क कर लगा दी थी आग
12 जनवरी की रात को जब महिला को दिल्ली में बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई तो उसने घर पर शोरगुल करना शुरू कर दिया. इसी दौरान मिशलता टुडू ने पीछे से आकर लोहे के रॉड से उसपर वार कर दिया, जिससे वह मूर्छित होकर गिर गई. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से रातों-रात शिकारी पाड़ा जंगल में ले जाकर उस पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जला दिया गया था.
वहीं, शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. भाई जॉन्स हांसदा ने मानव तस्करी का आरोप अरबाज आलम पर लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी. गठित टीम घटना की जानकारी लेने में जुट गई. तफ्तीश के क्रम में पुलिस ने इस घटना में मानव तस्करी का तार जुड़ा हुआ पाया. जिसके बाद टीम शिकारीपाड़ा पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर बरहेट थाना लाइ, जहां बरहेट थाना पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
HIGHLIGHTS
मानव तस्करी के चार आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल