Advertisment

गढ़वा जिला होगा जाम मुक्त, बाईपास का काम जल्द होगा पूरा

गढ़वा जिला को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 90 प्रतिशत बनकर तैयार बाईपास का काम अब होगा पूरा. बाईपास सड़क कब्रिस्तान से होकर गुजरने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्य को रोक दिया था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
garhwa road

गढ़वा जिला होगा जाम मुक्त( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

गढ़वा जिला को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 90 प्रतिशत बनकर तैयार बाईपास का काम अब होगा पूरा. बाईपास सड़क कब्रिस्तान से होकर गुजरने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्य को रोक दिया था, लेकिन अब इस समस्याओं का समाधान अब हो चूका है. सड़क के बदले फ्लाईओवर की स्वीकृति मिलने से मुस्लिम समुदाय में हर्ष का माहौल है. यह एनएच 75 बाईपास सड़क है. इस सड़क के बगल में कब्रिस्तान स्थित है. इसी कब्रिस्तान से होकर सड़क को गुजरनी थी, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खूब विरोध किया था. जिसके बाद से यह सड़क निर्माण पिछले एक वर्ष से अधूरी रह गई थी. 

यह भी पढ़ें- अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल: बाबूलाल मरांडी की अपील-'इसे बगावत ना समझा जाये'

गढ़वा जिला होगा जाम मुक्त

राज्य सरकर के सचिव ने भी विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए हाथ खड़ी कर दी थी, लेकिन अब राज्य सरकार के मंत्री के पहल पर केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क के बदले फ्लाईओवर ही बनाने का निर्देश दिया. जिसके बाद से यहां के मुस्लिम समुदाय मे हर्ष का माहौल है. शहर के मदरसा में मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मंत्री मिथलेश ठाकुर का आभार जताया है. मुस्लिम समाज के सदर ने बताया कि यदि सड़क गुजरती है, तो गड्ढे होते. उसमें से मुर्दे निकलते और बहुत समस्या होती है, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के पहल पर इस समस्या का समाधान हो गया. इसलिए उनके लिए समाज के लोगों ने आभार जताया है.

बाईपास का काम जल्द होगा पूरा

अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि ने बताया कि राजनीती करने वाले राजनीती करते हैं. आज गढ़वा के लिए मिथलेश ठाकुर हो या नितिन गडकरी या हमारे मुख्यमंत्री सभी फरिस्ता बनकर आये हैं. अब कब्रिस्तान नहीं टूटेगी, बल्कि फ्लाईओवर बनेगा यह एक अच्छी पहल है. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मुद्दा कोई नहीं होता है, इसे बीजेपी के द्वारा बनाया जाता है. हेमंत सोरेन की सरकार जनता के हित में काम करती है, जिसका उदाहरण है अचला का बाईपास रोड. जहां जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के ऊपर कुठाराघात ना हो. उनके पवित्र स्थान, जहां उनके पूर्वज दफनाए जाते हैं. उसके ऊपर से रोड जा रही थी. उन्होंने कहा कि बाईपास उनकी देन हैं और कब्रिस्तान के चलते 90% बना बाईपास में दिक्कत आ रही थी. जिसको लेकर उनके द्वारा केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात की गई थी,  उनकी बात केंद्रीय मंत्री ने मान ली और आज कब्रिस्तान के ऊपर से फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को साधुवाद है.

HIGHLIGHTS

  • गढ़वा जिला होगा जाम मुक्त
  • बाईपास का काम जल्द होगा पूरा
  • 90 प्रतिशत तक हो चुका है काम

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand latest news jharkhand local news Garhwa News Garhwa bypass Garhwa jam free
Advertisment
Advertisment