गढ़वा पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक हत्याकांड के उद्दभेदन के दौरान एक गैंग ही पकड़ में आ गई. इस गैंग में सात अपराधियों के साथ हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया. जिले के डंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव में पांच फरवरी को अंधविश्वास में नन्हकू चौधरी नामक एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो पत्नी ने बताया कि कुछ लोग वर्दी में हथियार से लैस होकर आये और मेरे पति को उठाकर ले गए. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी. पत्नी के अनुसार सभी अपराधी मेरे पति से हनुमान पाई मांग रहे थे. उन्होंने मना किया तो नहीं मानें और ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर छानबीन
मृतक की पत्नी के इसी बयान के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन की तो हरी चौधरी और सूचित चौधरी का नाम सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो बाकि सात लोगों का नाम सामने आया. जिसमें पांच लोगों को पुलिस ने पलामू जिले के चैनपुर थाना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी के पास से नक्सल वर्दी, आठ हथियार, गोली, गन पाउडर, छह मोबाइल बरामद की है.
वर्दी में हथियार से लैस होकर आए थे लोग
एसपी ने बताया कि पांच दिन पूर्व डंडा में ननकु चौधरी नामक एक युवक की धारधार हथियार से काटकर हत्या हुई थी, जिसमें गांव के लोग सहित पलामू जिले के कुछ लोग शामिल थे. मृतक के पत्नी के द्वारा सूचना दी गई थी कि कुछ लोग वर्दी में हथियार से लैस होकर उनके घर आये थे. उनके पति को उठाकर ले गए थे और हनुमान पाई की मांग कर रहे थे, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.
घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी गठन किया था, जिसके बाद जितने लोग हैं सभी को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार बरामद किया है. अभी भी दो लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्टर- धमेन्द्र कुमार
HIGHLIGHTS
- गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता
- मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर छानबीन
- वर्दी में हथियार से लैस होकर आए थे लोग
Source : News State Bihar Jharkhand