Advertisment

60 घंटे के इंतजार के बाद प्रेमिका निशा की हुई जीत, मंदिर में कराई गई दोनों की शादी

इस कड़ाके की ठंड में लगातार 60 घंटे तक अपने प्रेमी के दरवाजे पर बैठकर अपने प्रेमी का इंतजार करती निशा की प्रेम कहानी की जीत हो ही गई और बेवफा प्रेमी उत्तम पटेल शादी के लिए मान गया जो पहले इससे इंकार कर रहा था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
premi8ka

कराई गई दोनों की शादी ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

धनबाद में एक अजीबोगरीब शादी देखने को मिली है. जहां प्रेमिका की आखिरकार 60 घंटे के लंबे इंतजार के बाद जीत हो ही गई. पूरे जिले में इस शादी की चर्चा हो रही है. सैकड़ो की संख्या में लोग इस शादी में शामिल भी हुए कहते है कि जब प्यार परवान चढ़ता है तो सभी बंदिशों को तोड़ देता है. दुनिया को प्यार के आगे झुकने के लिए मजबूर कर देता है. निशा के प्रेम ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. 60 घंटे प्रेमी के दरवाजे पर खड़े रहने के बाद घरवालों को उन्हें स्वीकार करना ही पड़ा. 5 दिनों तक चले लंबे हंगामे के बाद दोनों की आखिरकार मंदिर में शादी करवा दी गई.   

60 घंटे तक लगातार निशा ने प्रेमी का किया इंतजार  

इस कड़ाके की ठंड में लगातार 60 घंटे तक अपने प्रेमी के दरवाजे पर बैठकर अपने प्रेमी का इंतजार करती निशा की प्रेम कहानी की जीत हो ही गई और बेवफा प्रेमी उत्तम पटेल शादी के लिए मान गया जो पहले इससे इंकार कर रहा था. जिसके बाद दलूडीह पंचायत स्थित गंगापुर लिलोरी स्थान मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ दोनों की शादी करा दी गई. इस मौके पर वर एवं वधू पक्ष के परिजन एवं बड़े बुजुर्ग भी मौजूद रहे. वहीं, इस शादी में उत्तम की माता एवं पिता शामिल नहीं हुए बताया जा रहा है कि दोनों की रजामंदी नहीं थी, लेकिन उत्तम के बाकि परिवार वाले इस शादी में शामिल हुए. 

मंदिर में कराई गई दोनों की शादी 

वहीं, दूसरी ओर वधू पक्ष से निशा की मां दुलाली देवी, पिता नकुल महतो, आदि परिवार के सभी लोग इस शादी में शामिल हुए और दोनों को आशीर्वाद दिया. इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी पाकर सैकड़ो की संख्या में लोग इस विवाह को देखने के लिए पहुंचे थे. इस विवाह से निशा काफी खुश है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे वो मंदिर पहुंची थी और इस दौरान पांच दिनों में पहली बार उसके चेहरे पर हंसी देखने को मिली. मंदिर में करीब ढाई घंटे के इंतजार के बाद प्रेमी उत्तम मंदिर आया था. जिसके बाद दोनों की दोनों शादी करा दी गई. शादी के बाद निशा ने अपने पति के साथ सेल्फी भी ली जिसे उसने सोशल मीडिया पर डाला. वहीं, निशा ने कहा अब वो न्यायालय में जाकर केश वापस ले लेगी, उसे कभी मुदकमा करना ही नहीं था, लेकिन माहौल ही ऐसा हो गया कि उसे करना पड़ गया. अब शादी हो गई हैं तो उसे किसी से कोई शिकायत नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar Hooch Tragedy: सीवान शराब कांड में 5 की मौत, 10 की हालत गंभीर, 12 लोग गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि युवती भुवी की रहने वाली है. 4 सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन जब उसने शादी की बात की तो प्रेमी उत्तम मुकर गया और शादी से इंकार कर दिया जिसके बाद प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई और 5 दिनों तक तक धरने पर बैठी रही शादी की जिद में इसी बीच पुलिस भी आई युवती को महिला थाने ले जाया गया. जहां उसने प्रेमी पर आरोप लगाया की 4 सालों तक प्रेमी उत्तम ने शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण किया और अब शादी से मना कर रहा है. जिसके बाद दोनों के घर वालों को थाने में बुलाया गया जहां प्रेमी शादी के लिए मान गया और फिर दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई. ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 

HIGHLIGHTS

  • 60 घंटे के लंबे इंतजार के बाद प्रेमिका निशा की हुई जीत 
  • 5 दिनों तक चले लंबे हंगामे के बाद दोनों की करवा दी गई शादी
  • शादी में प्रेमी के माता - पिता नहीं हुए शामिल 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Dhanbad news Dhanbad Crime news Dhanbad Police
Advertisment
Advertisment