Advertisment

शिक्षकों के लिए सरकार ने लिए बड़ा फैसला, अब हार हाल में आना पड़ेगा विद्यालय

गढ़वा जिले के सरकारी शिक्षकों को अब सरकारी विद्यालयों के एक सौ मीटर के दायरे में जाकर हाजरी बनानी होगी. इसे लेकर राज्य के शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से इस नियम को लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jhar

शिक्षकों आना पड़ेगा विद्यालय ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

गढ़वा जिले के सरकारी शिक्षकों को अब सरकारी विद्यालयों के एक सौ मीटर के दायरे में जाकर हाजरी बनानी होगी. इसे लेकर राज्य के शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से इस नियम को लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में भारी रोष है और इसे तुगलकी फरमान करार दिया गया है. इस फैसले से शिक्षकों की मनमानी रोकी जा सकेगी जो विद्यालय नहीं आते थे और घर से ही अटेंडेंस बना लिए करते थे, अब उन्हें विधालय आना पड़ेगा. 

किसी भी कीमत पर अब शिक्षकों आना पड़ेगा विद्यालय 

दरअसल राज्य के शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के सभी जिलों में पत्र जारी किया है. जिसके अनुसार शिक्षकों की हाजरी अब विद्यालय के एक सौ मीटर के दायरे में ही बनेगी. जबकि पहले यह नियम तीन सौ मीटर के दायरे तक सिमित थी. इसे लेकर शिक्षक नेताओं में काफी आक्रोश है. इस नियम के बनने से एक तरफ जहां अधिकारी इसे सही फैसला बता रहे हैं तो शिक्षक नेता इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं. सरकार के इस निर्णय से अब शिक्षकों को किसी भी कीमत पर विद्यालय आना पड़ेगा और हाजरी बनानी होगी. वहीं, शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार और क्या क्या करेगी पहले नेटवर्क की सुविधा तो ठीक करें तब सरकार ये निर्णय ले उनका यह निर्णय शिक्षकों के हित मे नहीं है. इससे और ज्यादा परेशानी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Bandh : नियोजन नीति को लेकर आज छात्रों ने झारखंड बंद का किया ऐलान, जानिए प्रशासन की तैयारी

अक्सर घर से ही बना लेते थे अटेंडेंस

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 100 मीटर के दायरे में जो अटेंडेंस बनाने का नियम आया है वो कहीं से भी गलत नहीं है. अक्सर देखा जाता था कि सहायक शिक्षक जो विद्यालय नहीं आते थे और अपने घर से या फिर एक साथ कई दिनों का हाजिर बना लेते थे. इस नियम के आने के बाद अब उन्हें विद्यालय आना ही पड़ेगा.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षकों को विद्यालयों के एक सौ मीटर के दायरे में ही बनानी होगी हाजरी 
  • शिक्षक नेता ने इसे तुगलकी फरमान दिया है करार 
  • पहले यह नियम तीन सौ मीटर के दायरे तक थी सिमित 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Jharkhand crime news Garhwa News garhwa crime news Garhwa Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment