बिहार और झारखंड में सरकारी योजनाएं सिर्फ भ्रष्टाचारियों की काली कमाई का जरिया बनकर रह गया है. सरकारें लाखों करोड़ों की योजनाएं लाती है ताकि विकास हो सके, लेकिन बिचौलिये धांधली कर सरकार की तमाम योजनाओं पर पलीता लगा देते हैं. फिलहाल, बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों में सड़क निर्माण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. सबसे पहली तस्वीर झारखंड के साहिबगंज की है, जहां तालझारी प्रखंड के बांस पहाड़ नया टोला गांव में DMFT फंड से बनाए जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण में टेंडर एजेंसी मनमानी कर रही है. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. बालू की जगह घटिया किस्म के सीमेंट और मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Politics: 2024 से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, बदले 2 राज्यों के राज्यपाल
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सरकारी योजनाएं
सड़क निर्माण में हो रहे धांधली से अब ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया है, जहां ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए टेंडर एजेंसी और अधिकारियों पर भी मिलीभगत कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही डीसी रामनिवास यादव से जल्द मामले की कार्रवाई की मांग की. कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर के बाइपास में बन रहे फोर लेन पुल निर्माण में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां लापरवाही भी जमकर की जा रही है. दरअसल बाईपास पर बना रहा सड़क समय पर पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में संवेदकों ने आनन-फानन में घटिया निर्माण कर दिया. आलम ये है कि अभी से सड़क पर दरारें दिखने लगी है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल नहीं रखा गया है.
घटिया सड़क निर्माण से लोगों में आक्रोश
वहीं, दो दिन पहले ही यहां नाली की ढलाई की गई, वो भी पूरी तरह से धंस चुका है. जब इस धांधली को लेकर संवेदक से बात करने की कोशिश की गई, तो संवेदक मीडिया को देख भाग खड़ा हुआ. बिहार में भी सरकारी पैसों पर चपत लगाने में भ्रष्टाचारी पीछे नहीं है. बात करें मधुबनी जिले की तो यहां चार सालों से ग्रामीण सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज तक सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ है क्योंकि संवेदक कार्य स्थल पर कार्य समाप्ति का बोर्ड लगाकर 4 सालों से फरार है.
कब होगी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई?
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाला ये सड़क निर्माण अधर में है. इतना ही नहीं जितनी सड़क का निर्माण हुआ है वो भी घटिया सामग्री से बनाया गया है. सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार बिहार और झारखंड में आम हो गया है. ग्रामीण इलाकों में छोटी सड़कों के निर्माण से लेकर शहरों में बन रहे फ्लाइओवर और पुल तक में धांधली हो रही है. घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है और बिचौलिये अपने फायदे के लिए जनता की सुरक्षा तक को दाव पर लगा रहे हैं. जरूरत है इन मामलों पर गंभीरता से जांच कर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाए.
HIGHLIGHTS
- बिहार और झारखंड में भ्रष्टाचार
- भेंट चढ़ रही सरकारी योजनाएं
- घटिया सड़क निर्माण से लोगों में आक्रोश
Source : News State Bihar Jharkhand