झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर राज्यपाल ने जताई चिंता, बताया-बहुत खतरनाक

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
jharkhand Governor news

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक है. विदेशियों की घुसपैठ से आदिवासी समुदाय की जीवनशैली बदल जाएगी. खासकर घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. यह चिंताजनक है. हमें इस पर सतर्क रहना होगा. आदिवासी परंपरा और राज्य की डेमोग्राफी नहीं बदलनी चाहिए. राज्यपाल के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है. बता दें कि संताल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ से वहां की डेमोग्राफी बदलने को लेकर अक्सर आवाज उठती रही है. बीजेपी विधायकों द्वारा इसे लेकर विधानसभा में भी मामला उठाया जाता रहा है.

इरफान अंसारी ने बोले-'BJP के स्क्रिप्ट पर बयानबाजी न करें राज्यपाल'

वहीं, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर दिए बयान पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि राज्यपाल से आग्रह है बीजेपी के स्क्रिप्ट पर वो अपना बयानबाजी न करें. बीजेपी के लोग राज्यपाल को जीने नहीं देंगे. राज्यपाल से कहूंगा बीजेपी के बहकावे में न आएं. कोई बांग्लादेशी नहीं है, कहीं कोई घुसपैठिया नहीं है, कहीं कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर रहा. आदिवासी और मुस्लिम भाई-भाई हैं. संथाल में मुस्लिम की आबादी नहीं बढ़ी है. पाकुड़ में ब्राह्मणों की आबादी बढ़ी है. बड़े-बड़े व्यवसायों की आबादी बढ़ी है. वहां भाजपाइयों की आबादी बढ़ी है. राज्यपाल को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हम लोग इलाज करेंगे.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में मॉब लिंचिंग बिल लाने की तैयारी में हेमंत सरकार, सियासत शुरू

बीजेपी ने किया बयान का समर्थन

वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठ पर दिए बयान पर झारखंड बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी प्रदेश प्रावक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल ने आज आदिवासियों का सरकार होने की दंभ भरने वाली हेमंत सरकार को शीशा दिखा दिया. राज्यपाल ने बिल्कुल सही कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की संस्कृति और सभ्यता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. उनका यह कहना भी उचित है कि यह घुसपैठिए आदिवासी बेटियों से विवाह कर सत्ता पर भी काबिज हो रहे हैं. प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तो राजधर्म निभाना चाहिए. राज्य के संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल बता रहे हो की झारखंड में घुसपैठ चरम पर है. फिर भी सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. अविलंब राज्य सरकार घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें बाहर निकालने का काम करें.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर राज्यपाल ने जताई चिंता
  • बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बताया बहुत खतरनाक
  • घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे- राज्यपाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi jharkhand politics Jharkhand Governor CP Radhakrishnan
Advertisment
Advertisment
Advertisment