/newsnation/media/media_files/2024/12/31/br3NhTknPwfD8VFQOSIJ.jpg)
gumla murder news Photograph: (social )
Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला से एक बेहद दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां आरोपी ने महज 500 रुपये के लिए अन्य युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. पूरा मामला मोबाइल रीचार्ज से जुड़ा है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम विक्रात उरांव है जो कि बिशुनपुर ब्लॉक क्षेत्र के चिंगरी नवाटोली का रहने वाला है. वहीं इस वारदात को 21 दिसंबर को अंजाम दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि 21 दिसंबर के दिन चिंगरी नवाटोली में विक्रांत उरांव व अशोक उरांव के बीच उधारी पैसा के लेन-देन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. आरोपी मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दिए गए 500 रुपए की मांग अशोक उरांव से कर रहा था. आरोपी नशे की हालत में था, ऐसे में उसने अशोक उरांव के इनकार करने पर जोरदार मुक्का जड़ दिया था.
मुक्का मारने से चली गई जान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विक्रांत के मुक्का मारने से अशोक को बहुत चोट आई थी, इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए परिजनों ने बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. मगर इलाज के दौरान अशोक उरांव ने दम तोड़ दिया.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया. सभी बिशनपुर थाने में पहुंचते हैं विक्रांत उरांव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी 23 दिसंबर को दर्ज कराई. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा ओर गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं छापेमारी टीम में एसआई कामू पासवान के अलावा पवन वीर महतो व हवलदार पूरण किस्कू आदि शामिल रहे.