आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर गुरुकुल शांति आश्रम प्रांगण से आर्य वीर दल झारखंड प्रदेश एवं कई संगठनों के सक्रिय सदस्य गण, पदाधिकारी गण व समाजसेवी, मातृशक्ति, ब्रह्मचारी गण की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा गुरुकुल शांति आश्रम से सुबह 7 बजे प्रारंभ हुआ. जो किस्को मोड़ होते हुए कचहरी मोड़, ब्लॉक कॉलोनी परिसर से वापस प्रखंड मोड़, कचहरी मोड़ फिर किस्को मोड़ होते हुए शांतिनगर अवस्थित गुरुकुल शांति आश्रम प्रांगण पहुंचे और समापन हुआ. इस मौके पर गुरुकुल शांति आश्रम के संचालक व आर्य वीर दल के प्रांत प्रभारी आचार्य संरक्षण की अगुवाई में वंदे मातरम, भारत माता की जय, देश के वीर शहीद अमर रहे आदि नारा लगाते हुए पूरे ऊर्जा के साथ तिरंगा यात्रा में लोग शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अभय भारती, पतंजलि आरोग्य केंद्र संचालक संजय मधुर, आर्य वीर दल के पदाधिकारी गण जिनमें गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, युवा व्यवसायी बैजनाथ प्रसाद, महावीर मंडल ब्लॉक मोड़ के प्रदीप साहू, समाज सेवी प्रमोद कुमार साहू, मनोरंजन वर्मा, शिक्षिका उषा गोप समेत ब्रह्मचारी गण व युवा शामिल हुए.
आचार्य जी ने इस मौके पर कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. तिरंगा यात्रा में कई संस्थानों ने भी सहयोग किया. आर्य समाज द्वारा भी विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अनुष्ठान किए जा रहे हैं. देश के वीरों को समाजसेवी गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन के जरिए नमन वंदन किया और आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में शामिल होने की अपील की.
Source : News Nation Bureau