Advertisment

'पैसा लूटने वालों को उल्टा लटका दो', गृह मंत्री शाह की झारखंड में JMM कांग्रेस को चेतावनी

Amit Shah Rally in Jharkhand: झारखंड में पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान होगा. इसी के साथ दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. इस बीच गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को धनबार में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amit Shah in Dhambad

गृह मंत्री अमित शाह की धनबाद में रैली (ANI)

Advertisment

Amit Shah Rally in Jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड में पैसा लूटने वालों को "उल्टा लटका दिया जाएगा." झारखंड के धनबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि, "यहां कांग्रेस और जेएमएम नेताओं के करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं, ये सारा पैसा झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों का है. आप बीजेपी की सरकार बनाइए, हम इन करोड़ों रुपये लूटने वालों को फांसी पर लटकाकर सीधा कर देंगे."

मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर- गृह मंत्री शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "उन्होंने झारखंड के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और युवाओं से जो पैसा लूटा है, उसका एक-एक पैसा उनसे वसूला जाएगा और झारखंड के खजाने में जमा किया जाएगा." अमित शाह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी पर अपने चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि, "राहुल बाबा कई घोषणाएं करते हैं जो पूरी नहीं होतीं. अब आप भी कह रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ भी पूरा नहीं होने वाला है. लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है. हम हर गारंटी पूरी करेंगे."

ये भी पढ़ें: CJI संजीव खन्ना कर रहे हैं अमृतसर में अपने 'लापता' पैतृक घर की तलाश, चीफ जस्टिस के दादाजी ने बनवाया था मकान

'आपका एक-एक वोट करेगा झारखंड का भविष्य तय'

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, "आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट करना है. आपका एक-एक वोट झारखंड का भविष्य तय करेगा. आपका एक वोट तय करेगा कि आपको करोड़पति-अरबपति बनाने वाली जेएमएम चाहिए या फिर गरीब मां बहनों को लखपति दीदी बनाने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए."

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया कि अगर भाजपा झारखंड विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह राज्य से "घुसपैठियों" की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक पैनल बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी घुसपैठियों को आदिवासी महिलाओं से शादी करके जमीन हड़पने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'अघाड़ी वालों ने कर दी है विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी', चिमूर की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

जनता को डराने की हो रही कोशिश- जयराम रमेश

इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी लोगों को डराने की कोशिश कर रही है. जयराम रमेश ने कहा कि, जनता हमारे साथ है. हमें सतर्क रहना होगा. हमें हरियाणा की 20 सीटों पर किए गए उत्पात से बचना होगा. हमें अंत तक सतर्क रहना होगा. हमें सावधानी से काम करना होगा. लेकिन हमें विश्वास है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों में, लोग कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों से प्रभावित होंगे और महाराष्ट्र में एमवीए और झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश देंगे.

Home Minister Amit Shah Amit Shah Rally Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election Jharkhand Assembly Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment