आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुनवाई की तारीख बढ़ी आगे, जानिए कब
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अब उनकी जमानत याचिका पर जनवरी में सुनवाई होगी.
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अब उनकी जमानत याचिका पर जनवरी में सुनवाई होगी. बता दें कि 3 नवंबर, 2023 को मामले में सुनवाई होने वाली थी लेकिन बिहार सरकार के वकील ने सुनवाई से पहले ही कोर्ट से समय मांग लिया. बता दें कि आनंद मोहन की जेल से रिहाई के खिलाफ पूर्व डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
फैसला खिलाफ आया तो जाना पड़ सकता है जेल !
गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैय्या की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. इसी साल बिहार सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव कर दिया जिसके बाद आनंद मोहन का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया और आनंद मोहन जेल से बाहर भी आ गए...लेकिन सुप्रीम कोर्ट रिहाई के आदेश को गलत करार देता है तो आनंद मोहन की मुश्किलें बढ़ सकती है और उन्हें फिर से दोबारा जेल जाना पड़ सकता है
एडिशनल एफिडेविट फाइल करने के निर्देश
सुप्रीम अदालत ने नीतीश सरकार से इस पर एडिशनल एफिडेविट फाइल करने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से अदालत में जवाब दाखिल कर लिया गया होगा. अब कोर्ट इस मामले पर आगे सुनवाई करेगा..जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है.
आनंद मोहन की रिहाई के बाद गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या के परिजनों ने जमकर विरोध किया था. उनकी पत्नी उमा कृष्णैय्या ने कहा था कि नीतीश सरकार ने उनके पति की हत्या के दोषी को रिहा करके उनके साथ अन्याय किया है. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया. फिर सुप्रीम कोर्ट में रिहाई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर कर आनंद मोहन की रिहाई की चुनौती दी. जिस पर आज सुनवाई हो रही है
बेकाबू भीड़ के शिकार हुए थे जी.कृष्णैया
तेलंगाना के रहने वाले IAS अधिकारी जी.कृष्णैया 1994 में गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी थे. 5 दिसंबर 1994 को हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के रास्ते गोपालगंज आ रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर में बेकाबू भीड़ के शिकार हो गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई.