कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसिबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आज झारखंड हाई कोर्ट में उनको लेकर सुनवाई है. जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. ये मामला साल 2018 का है जब वो चाईबासा आए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद बीजेपी नेता नवीन झा ने निचली अदालत में याचिका दाखिल की थी. इस मामले आज सुनवाई होनी है.
केंद्रीय गृह मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट में आज राहुल गांधी को लेकर सुनवाई होनी है. उनपर ये आरोप लगा है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. रांची सिविल कोर्ट की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन झारखंड हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. बता दें कि इस मामले की सुनवाई जस्टिस अंबुजनाथ करेंगे. वहीं, राहुल गांधी के तरफ से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर राय उनका पक्ष रखेंगे. राहुल गांधी के वकील ने बताया कि इस मामले में सारी तैयरियां कर ली गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि ये मामला 2018 का ही है. जब वो झारखंड के चाईबासा में आये थे. कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दे दिया था. जिसके बाद बीजेपी नेता नवीन झा उनके उनपर आरोप लागते हुए निचली अदालत में याचिका दाखिल की थी. निचली अदालत में सुनवाई के बाद ये मामला झारखंड हाईकोर्ट में पहुंचा गया था. दरअसल, कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान अपने भाषण में कहा था कि बीजेपी में ही कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता है.
HIGHLIGHTS
- अमित शाह पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप
- कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी
- चाईबासा में 2018 में राहुल गांधी ने दिया था बयान
- मामले में BJP नेता नवीन झा ने दी थी याचिका
- सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट में पहुंचा केस
Source : News State Bihar Jharkhand