Hemant Cabinet: हेमंत कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिसमें संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा, राज्य सरकार के कर्मचारी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. रिटायर्ड कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा, सरकारी स्कूलों में शिबू सोरेन से जुड़ी किताब पढ़ाई जाएगी. पेपर लीक पर सरकार विशेष कानून लाएगी, पेपर लीक के आरोपियों को 10 साल तक की सजा होगी और एक करोड़ तक जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा.
कैबिनेट में महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिन पर लगी मुहर-
संविदा के आधार पर नियुक्त महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा मिलेगी
राज्य सरकार के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा
कुल 5 लाख तक कवरेज का लाभ परिवार के सभी सदस्य को मिलेगा
पूर्व विधानसभा सदस्य और बोर्ड निगम को भी बीमा का लाभ मिलेगा
शिबू सोरेन से जुड़ी किताब पढ़ाई जाएगी
ज्ञानोदय योजना के तहत सरकारी स्कूलों में शिबू सोरेन से जुड़ी किताब पढ़ाई जाएगी
राज्य में संचालित ITI में सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया होगी
वित्त विभाग में अनियमित रुप से काम कर रहे 29 लोगों की सेवा नियमित की गई
महगामा शहरी जलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई
आयुष्मान भारत की तर्ज पर मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री गंभीर योजना के लाभुक को आयुष्मान भारत की तर्ज पर मिलेगी सुविधा
आतंकवाद निरोधी दस्ता में संगठित अपराध को भी शमिल करने का फैसला
शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पेड़ लगाने पर प्रति वृक्ष 5 यूनिट बिजली 5 साल तक मुफ्त
पुराने पेंशन योजना का चयन करने से जुड़ी प्रक्रिया का दिशा निर्देश
HIGHLIGHTS
- बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- स्कूलों में पढ़ाई जाएगी शिबू सोरेन से जुड़ी किताब
- पेपर लीक मामले में लिया गया अहम फैसला
- आयुष्मान भारत की तर्ज पर मिलेगी सुविधा
Source : News State Bihar Jharkhand