रांची में हेमंत कैबिनेट की आज बैठक हुई. इस बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. आपको बता दें कि प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में की अध्यक्षता सीएम सोरेन ने की. बैठक में कई मंत्री मौजूद रहे. बैठक में झारखंड निजी सुरक्षा सेवा नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही लाह की खेती को कृषि का दर्जा मिला दिया गया है. इसका लाभ 4 लाख किसानों को मिलेगा.
कुल 20 प्रस्ताव पर लगी मुहर
वहीं, जमशेदपुर में बनने वाले इंटर स्टेट बस पड़ाव के विकास के लिए तैयार ड्राफ्ट को स्वीकृति दी गई है. न्यायधीशों के सहयोग के लिए विधि अनुसंधान सहयोगी के मानदेय को 30 हजार से बढ़ाकर 40 हजार किया गया है. पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा 25% अतिरिक्त अनुदान की स्वीकृति दी गई है. झारखंड लिपिक सेवा संवर्ग नियमावली 2023 में संशोधन की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा भी कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
नियोजन नीति को लेकर आज रांची में विरोध-प्रदर्शन
वहीं, नियोजन नीति को लेकर आज राजधानी रांची की सड़कों पर संग्राम दिखा. जहां 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन समेत राज्य के कई छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की. इस बीच छात्रों और सुरक्षा पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. 60/40 के खिलाफ आंदोलन पर सीएम आवास घेराव करने निकले छात्र संगठनों को रोकने पर नाराज छात्रों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस बीच छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया जिसके बाद ये आंदोलन उग्र हो गया. जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.
HIGHLIGHTS
- हेमंत कैबिनेट की बैठक खत्म
- कुल 20 प्रस्ताव पर लगी मुहर
- प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की मीटिंग
- सीएम सोरेन की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
- सीएम के साथ कई मंत्री बैठक में रहे मौजूद
Source : News State Bihar Jharkhand