झारखंड में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. इस यात्रा की शुरुआत 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. 20 सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा 2 अक्टूबर को समाप्त होगी. यह यात्रा प्रदेश के 24 जिलों के 81 विधानसभा सीटों की है. बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के 50 वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे.
5-10 सालों में घुसपैठियों का प्रदेश में दबदबा
वहीं, बीते दिन यानी 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोकारो में एक रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि अगर एक बार फिर से प्रदेश में झामुमो की सरकार आती है तो राज्य में विदेशी घुसपैठियों को आने से कोई नहीं रोक सकता है.
वोट के लिए घुसपैठियों को दे रहे हैं आधार कार्ड
अगले 5-10 सालों में विदेशी घुसपैठियों को बहुसंख्यक बनने से कोई रोक नहीं सकता है. यह घुसपैठियों स्थानीय महिलाओं से शादी कर उनकी जमीन हड़प रहे हैं. घुसपैठियों को सिर्फ भाजपा ही रोक सकती है. भाजपा ही प्रदेश में बेटी, माटी और रोटी की रक्षा कर सकती है. हेमंत सरकार सिर्फ वोट के लिए घुसपैठियों का स्वागत कर रही है और उन्हें आधार कार्ड भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Weather Update: एक बार फिर दिल्ली में होगी बारिश, इन प्रदेशों के लिए विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
नवंबर महीने में होगा विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि जल्द ही चुनाव आयोग झारखंड में विधानसभा की तारीखों की घोषणा कर सकता है. नवंबर महीने में प्रदेश में चुनाव होने वाला है. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. हेमंत सरकार भी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है.
सीएम योगी आज पहुंच रहे हैं चतरा
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चतरा आ रहे हैं, जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहेंगे. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाऊरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. एनडीए ने अब तक सीएम चेहरे को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं, गठबंधन वाली सरकार की तरफ से सीएम हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री फेस बनाया गया है. बीजेपी भी किसी आदिवासी चेहरे को मौका दे सकती है.