Advertisment

यहां 6 हजार एकड़ में होती है सब्जियों की खेती, गर्मियों में आने वाली है बड़ी दिक्कत

बोकारो के कसमार प्रखंड में सबसे अधिक हरी सब्जियों की खेती की जाती है. पंचायत के चंडीपुर और जम्हार गांव में करीब 6 हजार एकड़ में लोग सब्जी की खेती करने का काम करते हैं, लेकिन किसानों को सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब उन्हें सब्जियों का उचित दाम नहीं मि

author-image
Jatin Madan
New Update
kheti

सरकार से कोल्ड स्टोरेज के व्यवस्था की मांग.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बोकारो के कसमार प्रखंड में सबसे अधिक हरी सब्जियों की खेती की जाती है. पंचायत के चंडीपुर और जम्हार गांव में करीब 6 हजार एकड़ में लोग सब्जी की खेती करने का काम करते हैं, लेकिन किसानों को सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब उन्हें सब्जियों का उचित दाम नहीं मिल पाता. बोकारो के मधुकरपुर पंचायत में किसान ज्यादातर सब्जियों की ही खेती पर निर्भर हैं. पंचायत के चंडीपुर और जम्हार गांव में करीब 6 हजार एकड़ में लोग सब्जी की खेती करने का काम करते हैं. जिसकी वजह से इस इलाके को लोग बोकारो का पंजाब भी कहते हैं.

पूरा परिवार देता है खेती में साथ

यहां के रहने वाले लोग सब्जी की खेती करने का काम करते हैं, जिसमें इनका पूरा परिवार महिलाएं, लड़कियां, बड़े और बुजुर्ग सभी लोग शामिल होते हैं. हालांकि व्यवस्था नहीं होने की वजह से इन्हे काफी दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद इनकी मेहनत से सब्जियों की उपज अच्छी होती है, लेकिन उन्हें कीमत अच्छी नहीं मिल पाती. जिसकी कसक वे बयां भी करते रहते हैं.

पानी की घोर किल्लत

वहीं, इन किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत गर्मियों के मौसम में होती है. इस मौसम में पानी की घोर किल्लत होने की वजह से सिंचाई करने में भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों का कहना है कि अगर सरकार सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त कर दे तो यहां के किसान पूरे झारखंड के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी सब्जियों की सप्लाई कर सकते हैं.

सब्जियों का दाम न मिलने से होते हैं मायूस

यहां के किसानों को सरकार से पानी की व्यवस्था के साथ-साथ एक कोल्ड स्टोरेज की भी मांग है ताकि सब्जियों की कम कीमत होने पर ये अपनी सब्जियों को स्टोर कर सकें और दाम बढ़ने पर अपनी सब्जियों को बाजार में बेंच सकें. ताकि इनकी लागत का उचित मूल्य मिल जाए और उनका परिश्रम सफल हो जाये.

रिपोर्ट : संजीव कुमार

यह भी पढ़ें : रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 18 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला

HIGHLIGHTS

  • सब्जियों की खेती करते किसान
  • पूरा परिवार देता है खेती में साथ
  • 6 हजार एकड़ में होती है सब्जियों की खेती
  • सब्जियों का दाम न मिलने से होते हैं मायूस
  • सरकार से कोल्ड स्टोरेज के व्यवस्था की मांग

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Jharkhand government latest Jharkhand news in Hindi bokaro news cultivation of vegetables
Advertisment
Advertisment