प्रथम हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 में झारखंड की महिला हॉकी टीम ने मिजोरम की टीम से पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की. झारखंड की पुरुष हॉकी टीम ने ओडिसा की टीम से 3-1 से जीत हासिल की. इस बात की जानकारी डीसी खूंटी द्वारा ट्वीट करके दी गई. सीएम हेमंत सोरेने ने विजेता टीम को बधाई दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 में विजेता झारखण्ड की दोनों टीमों को हार्दिक बधाई और जोहार. चैंपियनशिप में अन्य टीमों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, सभी को बधाई. गर्व है कि यह चैंपियनशिप खूंटी में नवनिर्मित राष्ट्रीय स्तर के मैदान में आयोजित की गयी.'
ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 में विजेता झारखण्ड की दोनों टीमों को हार्दिक बधाई और जोहार। चैंपियनशिप में अन्य टीमों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, सभी को बधाई।
गर्व है कि यह चैंपियनशिप खूंटी में नवनिर्मित राष्ट्रीय स्तर के मैदान में आयोजित की गयी। https://t.co/e50GKBSzmU
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 26, 2023
बता दें कि खूंटी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 19 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक चले प्रथम हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 में 6 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था. अंत में झारखंड की महिला टीम ने मिजोरम की महिला टीम को हराकर बाजी मारी तो वहीं पुरुष हॉकी टीम ने असम को हराकर खिताबी मुकाबला जीता.
इस मौके पर हाफीजुल हसन (मंत्री, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा मामले) ने झारखंड की दो बेटियां ओलंपियन निक्की प्रधान और सलीमा टेटे की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि इन बेटियों पर सिर्फ झारखंड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है. दोनों बेटियों ने सीमित संसाधनों के बीच अपना मुकाम बनाया है. हमें आशा है कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अपने प्रदर्शन जारी रखेंगे और झारखंड के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ें-सोमवार को ED करेगी IAS राजीव अरुण एक्का से पूछताछ, जानिए-क्या हैं आरोप?
इस मौके पर खूंटी जिले के उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिले में हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन स्वर्णिम अवसर है. सभी के सहयोग से ये आयोजन सम्पन्न हुआ. झारखंड पुरुष एवं महिला टीम के कप्तान खूंटी जिले के खिलाड़ी हैं. ये हम सभी के लिए हर्ष की बात है. उन्होंने आगे कहा कि धरती आबा की शौर्य भूमि और महान हॉकी खिलाड़ी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की पवित्र धरती खूंटी में ये आयोजन हमें गौरवान्वित करता है. उन्होंने आगे कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है कि खूंटी आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है. इसके आयोजन से कई खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.
हॉकी चैंपियनशिप 2023 के समापन समारोह में मंत्री हाफीजुल हसन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. उनके अलावा मुख्य रूप से उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे.
HIGHLIGHTS
- हॉकी चैंपियनशिप 2023 पर झारखंड का कब्जा
- महिला और पुरुष दोनों टीमें फाइनल में जीतीं
- मंत्री हाफीजुल हसन बतौर मुख्य अतिथि हुए कार्यक्रम में शामिल
Source : News State Bihar Jharkhand