खूंटी जिले के शहर के बीच स्थित अमृतपुर मोहल्ले के एक घर में देर रात लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. घटना के दौरान घर के अंदर सो रही मां-बेटी की जलकर मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय सुसाना कच्छप और बेटी की पहचान 35 वर्षीय पुष्पा कच्छप के रूप में हुई है. जानकारी मिल रही है कि घटना के दौरान घर में मृतका की बहन सलोनी होरो भी सो रही थी. उसने कड़ी मशक्कत के बाद घर से जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.
घटना के दौरान घर में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग पर जुट गए और मदद का प्रयास करने लगे. तभी रसोई में रखे सिलेंडर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. जिसके बाद किसी की भी घर में घुसने की हिम्मत नहीं हुई. मां-बेटी अंदर ही फंसे रहे गए और दोनों की जलकर मौत हो गई.
घटना की सुचना पर दमकल की गाड़िया भी मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में आग पर तो काबु पा लिया गया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था. पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका दोनों मां-बेटी झाड़ु पोंछा लगाने का काम करती थी. वहीं, बेटी मूक-बधिर थी कुछ बोल नहीं पाती थी. खूंटी एसपी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट सर्कीट से आग लगने की आशंका है. जिसमें मां बेटी की मौत हुई है. पुलिस जांच कर रही है और मृतका के शवों की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.