देवाधिदेव महादेव की नगरी देवघर में जेठ की जलाने वाली गर्मी के बीच भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दरअसल इन महीनों में जनेऊ, मुंडन और विवाह लगन के विशेष योग बने हैं. लिहाजा बाबा मंदिर प्रबंधन ने भी भक्तों को भीषण गर्मी और तपीश से राहत देने के लिए खास इंतजाम किए हैं. जेठ की चिलचिलाती धूप और आस्था के आंगन में भक्तों की लगी ये भीड़ बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है. इन लोगों में कोई मन्नत पूरी होने पर महादेव को जलार्पण करने के लिए पहुंचा है तो कोई अपनी मन्नत को पूरी कर रहा है.
बाबा मंदिर में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वजह है शादी विवाह का लगन, मुंडन, जनेऊ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान, लेकिन भीषण गर्मी का प्रकोप ऐसा है कि अच्छे से अच्छा इंसान भी झुलस जाए. ऐसे में मंदिर के गर्भगृह के ऊपर गलन्तिका यानी जलहरी लगाई गई है. साथ ही भोले के भक्तों को जलाने वाली दोपहरी से राहत दिलाने के लिए कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं.
गर्मी के दिनों में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़
बाबा मंदिर के देवघर के प्रबंधक रमेश परिहस्त के मुताबिक मई के महीने में बाबा मंदिर भक्तों से गुलजार रहता है. इस महीने में शुभ तिथियों और लगन मुहूर्त होने की वजह से कई अनुष्ठान लगातार जारी हैं. ऐसे मंदिर प्रांगण के भीतर खुले आसमान के नीचे तपती धूप में अनुष्ठान कराने वाले यात्रियों और भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डीएम मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर इस साल महादेव के आंगन में यात्रियों को राहत पहुंचाने का फैसला लिया गया है. धूप से बचाव के लिए प्रांगण में शामियाने लगाए गये हैं, तो मंदिर प्रांगण के फर्श पर भी कालीन बिछाकर छिड़काव की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं मंदिर के गर्भगृह में भोलेनाथ को ताड़ के पंखे से ठंडी हवा खिलाई जा रही है तो वहीं गर्भगृह के बाहर उनके भक्तों के लिए बिजली से चलने वाले पंखे लगाए गए हैं.
बाबा मंदिर प्रबंधन ने किए हैं खास इंतजाम
जाहिर है कि मई के महीने में पड़ने वाले लगन और मुंडन-जनेऊ की शुभ तिथियों को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में मंदिर प्रबंधन की ओर से की गई व्यवस्था से बाबू मंदिर के तीर्थ पुरोहित भी बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. पारा अभी और बढ़ेगा. ऐसे में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जो इंतजाम किए गए हैं वो वाकई काबिले तारीफ है.
रिपोर्ट: उत्तम आनंद वत्स
HIGHLIGHTS
- महादेव की नगरी बाबाधाम
- गर्मी के दिनों में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़
- जनेऊ, मुंडन और विवाह लगन के विशेष योग
- बाबा मंदिर प्रबंधन ने किए हैं खास इंतजाम
Source : News State Bihar Jharkhand