Advertisment

चतरा से हो रही थी ट्रैफिकिंग, 12 नाबालिगों सहित दो दर्जन लोगों को कराया गया मुक्त

झारखंड के चतरा जिले के विभिन्न इलाकों से ट्रैफिकिंग कर यूपी के बिजनौर ले जाए गए 12 नाबालिगों सहित दो दर्जन लोगों को मुक्त करा लिया गया है. बिजनौर एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और बाल कल्याण विभाग की टीम ने इन्हें मुक्त कराया गया है.

author-image
Harsh Agrawal
एडिट
New Update
child traf

12 नाबालिगों सहित दो दर्जन लोगों को कराया गया मुक्त( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

झारखंड के चतरा जिले के विभिन्न इलाकों से ट्रैफिकिंग कर यूपी के बिजनौर ले जाए गए 12 नाबालिगों सहित दो दर्जन लोगों को मुक्त करा लिया गया है. बिजनौर एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और बाल कल्याण विभाग की टीम ने इन्हें मुक्त कराया गया है. ये सभी एक पिकअप वैन पर सवार थे और उन्हें ठेकेदारों के अधीन काम करने के लिए अवैध तरीके से ले जाया गया था. इसके एवज में यूपी के बिजनौर निवासी सतेंद्र त्यागी, शोभित त्यागी, कपिल त्यागी और अतुल त्यागी ने चतरा के स्थानीय ठेकेदारों से सौदा तय किया था. 

पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप में खरीद फरोख्त के इरादे से बच्चे सहित 24 मजदूरों को लाया जा रहा है. सूचना पर एएचटीयू, पुलिस और बाल कल्याण विभाग के अफसरों ने घेराबंदी कर बिजनौर-नूरपुर रोड से पिकअप को पकड़ लिया. इनमें 12 बाल मजदूर मिले. इनकी उम्र महज 10 से 15 साल के ही बीच है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें चतरा जिले के लावालौग थाना क्षेत्र के लमटा निवासी दयाराम साहू उर्फ जयराम कुमार, लोटवा कुंदा निवासी अजय कुमार यादव और लटमा निवासी हरेद्र कुमार यूपी के बिजनौर निवासी सतेद्र त्यागी, शोभित त्यागी, कपिल त्यागी और अतुल त्यागी के नाम शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

hindi news jharkhand-news latest-news Child Trafficking Human Trafficking Chatra News
Advertisment
Advertisment