झारखंड में डायन बताकर महिला को प्रताड़ित किए जाने का फिर एक मामला सामने आया है. नया मामला राज्य के सिमडेगा के कोमबाकेरा गांव का है. यहां एक महिला के सिर को मुड़वाया गया और निर्वस्त्र घुमाया गया. इस मामले में छह महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की है. पीड़ित को पंचायत बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जहां उस पर जोग-टोन करने का आरोप लगाया गया, जिससे गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई. पंचायत के सदस्यों ने निर्णय लिया कि महिला का सिर मुंडवाया जाए और उसे गांव में निर्वस्त्र घुमाया जाए.
महिला पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस घटना के बाद, पीड़िता ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
पुलिस के डाटा के अनुसार, झारखंड के वर्ष 2000 में निर्माण के बाद से करीब 1200 लोगों (ज्यादातर महिलाएं) को काला जादू का अभ्यास करने का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया गया है.
Source : News Nation Bureau