लैंड स्कैम मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के आईएएस अफसर छवि रंजन के बहाने झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सूबे की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए ट्वीट किया, 'देखिये मुख्यमंत्री जी, छवि रंजन जैसे अफ़सर की गिरफ़्तारी से लोगों में क्या प्रतिक्रिया है? समझने कि कोशिश करिये. आँख मूँद कर मत बैठिये. सोचिये इनके ज़मीन लूट आतंक एवं भयादोहन से आम लोगों पर क्या गुजरी होगी? लोगों में व्याप्त यही असंतोष की आग अगले चुनाव में आपको ज़मीन धरा देगी और आपकी राजनीति को रसातल में पंहुचा देगी. सजा भुगतियेगा सो अलग. इसलिये हिम्मत करिये. इस बारे में मेरी एक साल से की जा रही फ़रियाद जो जनता की आवाज़ है, का संज्ञान लीजिये. ज़मीन घोटाले के मामलों की बिना विलम्ब सीबीआई जाँच की अनुशंसा करिये. आगे आपकी मर्ज़ी.'
देखिये मुख्यमंत्री जी, छवि रंजन जैसे अफ़सर की गिरफ़्तारी से लोगों में क्या प्रतिक्रिया है? समझने कि कोशिश करिये। आँख मूँद कर मत बैठिये। सोचिये इनके ज़मीन लूट आतंक एवं भयादोहन से आम लोगों पर क्या गुजरी होगी? लोगों में व्याप्त यही असंतोष की आग अगले चुनाव में आपको ज़मीन धरा देगी और…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 5, 2023
बाबूलाल मरांडी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'श्री हेमंत सोरेन पर झारखंड की जनता ने विश्वास जताया, परंतु मुख्यमंत्री जी ने दलालों और लुटेरों की एक “विशाल” सेना तैयार की… इन्होंने जनहित से हट कर काले धन से “प्रेम” किया और भ्रष्टाचार की “पूजा” की…नतीजन आज पूरे देश ही नहीं दुनिया में झारखंड की “छवि” ख़राब हुई!'
श्री हेमंत सोरेन पर झारखंड की जनता ने विश्वास जताया, परंतु मुख्यमंत्री जी ने दलालों और लुटेरों की एक “विशाल” सेना तैयार की…
इन्होंने जनहित से हट कर काले धन से “प्रेम” किया और भ्रष्टाचार की “पूजा” की…नतीजन आज पूरे देश ही नहीं दुनिया में झारखंड की “छवि” ख़राब हुई!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 6, 2023
ये भी पढ़ें-लैंड स्कैम: विष्णु अग्रवाल के पैसों से गोवा में IAS छवि रंजन ने की थी ऐश, प्रेम प्रकाश से लिए थे एक करोड़!
मरांडी ने आगे लिखा, 'यह सुन कर हैरानी होती है कि प्रेम दलाल के लिये बंधुआ मज़दूर की तरह काम करने वाला आईएएस छवि रंजन अपने अधीन काम करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को ग़लत काम करने के लिये सत्ता संरक्षण के बल पर कैसे धौंस देकर आतंक क़ायम किये हुए था? और जो लोग छवि रंजन के मौखिक आदेश पर ग़लत करने से डरते थे/आनाकानी करते थे उसे प्रतारित और तंग किया जाता था. लोग बताते हैं कि मौखिक आदेश पर अपने अधीन काम करने वाले अफ़सरों व कर्मचारियों से ग़लत काम के लिये दवाब देने वाले छवि रंजन अकेले नहीं हैं. झारखंड को लूट कर खोखला बनाने वाले ऐसे कुछ और बेईमान सीनियर अफ़सर हैं, जो अपने अधीनस्थ को डरा धमका कर ग़लत करवाते हैं, लूट के माल का हिस्सा खुद लेते हैं और उपर तक भी पंहुचाते हैं और जब पकड़ाने का नम्बर आता है तो खुद पल्ला झड़कर नीचे वालों को फँसा खुद बच निकलने का प्रयास करते हैं.'
यह सुन कर हैरानी होती है कि प्रेम दलाल के लिये बंधुआ मज़दूर की तरह काम करने वाला आईएएस छवि रंजन अपने अधीन काम करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को ग़लत काम करने के लिये सत्ता संरक्षण के बल पर कैसे धौंस देकर आतंक क़ायम किये हुए था? और जो लोग छवि रंजन के मौखिक आदेश पर ग़लत करने से…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 6, 2023
सरयू राय ने भी सरकार को घेरा
वहीं, पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट के सूबे की हेमेंत सरकार पर हमला बोला है. सरयू राय ने ट्वीट किया, 'छवि रंजन पर कोडरमा डीसी आवास का पेड़ काटने का मुक़दमा चल रहा था तब ये सरायकेला-खरसावा ज़िले का उपायुक्त कैसे बने? किसके प्रभाव से बने? छवि रंजन का दलाल प्रेम प्रकाश और जमशेदपुर के तिवारी-उत्तराधिकार कनेक्शन क्या है? बजरा मौजा अब और तब की कहानी और कारस्तानी के पेंच उजागर करे.'
छवि रंजन पर कोडरमा डीसी आवास का पेड़ काटने का मुक़दमा चल रहा था तब ये सरायकेला-खरसावा ज़िले का उपायुक्त कैसे बने? किसके प्रभाव से बने? छवि रंजन का दलाल प्रेम प्रकाश और जमशेदपुर के तिवारी-उत्तराधिकार कनेक्शन क्या है? बजरा मौजा अब और तब की कहानी और कारस्तानी के पेंच उजागर करे #ED
— Saryu Roy (@roysaryu) May 6, 2023
एक अन्य ट्वीट में सरयू राय ने लिखा, 'भंडा फूट गया कि छवि रंजन,अमित अग्रवाल,प्रेम प्रकाश,पुनीत भार्गव की चौकडी के प्रेम प्रकाश ने राँची की पुनीत भार्गव वाली ज़मीन के लिए एक करोड़ छवि रंजन को दिया.पर प्रेम प्रकाश ने पुनीत भार्गव के नाम रजिस्टर्ड इनोवा कार का जो नजराना एग्रिको,जमशेदपुर को दिया उसका भंडा कब फोड़ेगा.'
भंडा फूट गया कि छवि रंजन,अमित अग्रवाल,प्रेम प्रकाश,पुनीत भार्गव की चौकडी के प्रेम प्रकाश ने राँची की पुनीत भार्गव वाली ज़मीन के लिए एक करोड़ छवि रंजन को दिया.पर प्रेम प्रकाश ने पुनीत भार्गव के नाम रजिस्टर्ड इनोवा कार का जो नजराना एग्रिको,जमशेदपुर को दिया उसका भंडा कब फोड़ेगा #ED
— Saryu Roy (@roysaryu) May 6, 2023
HIGHLIGHTS
- IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने कसा तंज
- हेमंत सरकार पर बीजेपी ने किया कटाक्ष
- निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने भी कसा तंज
- ED ने शुक्रवार को IAS छवि रंजन को किया है गिरफ्तार
- सेना की जमीन घोटाले में हुई IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी
Source : News State Bihar Jharkhand