Advertisment

Jharkhand News: झारखंड की इस योजना में हो रही अवैध वसूली, हाल में ही मुख्यमंत्री ने किया था लॉन्च

योजना के तहत प्रति फॉर्म हस्ताक्षर के नाम पर पांच सौ रुपय से लेकर एक हजार रूपए तक की अवैध वसूली छात्रों से की जा रही है. आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है. इस मामले की शिकायत करने छात्राएं प्रखंड कार्यालय भी पहुंची थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
yojnba

सावित्री बाई फुले योजना( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेटियों के लिए एक नई योजना को लॉन्च किया है. जिसका नाम सावित्री बाई फुले योजना दिया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री की इस योजना में अब गड़बड़ी का मामला सामने आया है. योजना के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हो रहा है. योजना के तहत प्रति फॉर्म हस्ताक्षर के नाम पर पांच सौ रुपय से लेकर एक हजार रूपए तक की अवैध वसूली छात्रों से की जा रही है. आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है. इस मामले की शिकायत करने छात्राएं प्रखंड कार्यालय भी पहुंची थी.  

गड़बड़ी का मामला आया सामने

दरअसल राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई महत्वकांक्षी सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कक्षा आठ और नौवीं में पढ़ने वाले छात्राओं को ढाई हजार रुपय तक की सरकार अनुदान दे रही है. वहीं, कक्षा 10, 11 और 12वीं के लिए पांच पांच हजार और 19 वर्ष पुरे होने पर एक साथ 20 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, लेकिन इस योजना के प्रारंभिक चरण में ही गड़बड़ी का मामला सामने आने लगा है.

आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा लिया जा रहा पैसा 

गढ़वा जिले के कई प्रखंडो में आवेदन सत्यापन के नाम पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पांच सौ से एक हजार रुपए की मांग की जा रही है. ताजा मामला रमना प्रखंड से सामने आया है. इस मामले को कई पंचायतों की छात्राएं शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. हलांकी पंचायत समिति सदस्यों की बैठक समाप्ति के बाद बीडीओं ललीत प्रसाद के योजना विजिट के लिए पंचायतों निकल जाने के कारण छात्राओं की मुलाकात उनसे नहीं हो सकी थी. 

फॉर्म के नाम पर लिए जा रहे पैसे 

ऐसी स्थिति में छात्राओं ने फिर आवेदन सत्यापन के नाम पर पैसे लेने के मामले से प्रमुख करुणा सोनी को इस मामले की जानकरी दी है. छात्राओं ने कहा कि हमलोगों से नए फॉर्म के नाम पर हस्ताक्षर करने के बदले में पांच सौ रुपय लिया जा रहा है. घुस नहीं देने पर फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. वहीं,  महज 14 लड़कियों का ही फॉर्म भरा गया है बाकि का नहीं भरा गया ये कहकर की सीट लिमटेड है.

 यह भी पढ़ें : Manipur Violence: पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की रखी मांग

जांच के दिए आदेश 

वहीं, इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इसकी शिकायत लेकर छात्राएं मेरे पास भी आई थी. मामले की जानकारी मैंने वरिये अधिकारियो दे दी है. इस संबंध में करुणा सोनी ने कहा कि छात्राओं के द्वारा मामले की जानकारी दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा.

रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार

HIGHLIGHTS

  •  सावित्री बाई फुले योजना में गड़बड़ी का मामला 
  • छात्रों से की जा रही है अवैध वसूली 
  • आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा लिया जा रहा पैसा 
  • फॉर्म के नाम पर लिए जा रहे पैसे

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news cm-hemant-soren Hemant Soren Garhwa News Garhwa Police Savitri Bai Phule Yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment