साहिबगंज जिले में फिर एक बार न्यूज़ स्टेट बिहार-झारखंड पर प्रकाशित खबर का दमदार असर हुआ है. आपको बता दें कि बीते-दिनों न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड पर स्वास्थ्य सिस्टम की बदहाली की पोल खोलती हुई खबर चलाई गई थी. कैसे जर्जर बिल्डिंग में मरीजों का इलाज चल रहा है और दूसरी तरफ सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनाये जा रहे निर्माणधीन बिल्डिंग भूतों का बसेरा बनता जा रहा है. जिसकी खबर न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड पर प्रमुखता के साथ दिखाई गई थी. जिसके बाद जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर अस्पताल का जांच किया और आठ दिनों के अंदर जिले के डीसी रामनिवास यादव को जर्जर बिल्डिंग में संचालित सरकारी अस्पताल को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. वहीं विधायक लोबिन हेम्ब्रम के निरीक्षण के बाद जिले के पदाधिकारियों की नींद खुल गई है.
यह भी पढ़ें- साहिबगंज बना बांग्लादेशी घुसपैठियों का पनाहगाह, हजारों हिंदू परिवार हो रहे हैं प्रभावित
जर्जर अस्पताल की जांच करने पहुंचे विधायक
कई वर्षों से जर्जर बिल्डिंग में सरकारी अस्पताल संचालित होने और सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से बनने वाली निर्माणधीन स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग बनता जा रहा है. वहीं विधायक ने शुरुआती जांच में जर्जर बिल्डिंग में संचालित अस्पताल के अंदर घुसकर महिला वार्ड, ओपीडी वार्ड और डॉक्टरों के चेम्बर का जांच किया. हालांकि जब विधायक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर थे, तब डॉक्टर के चेम्बर में ताला गड़ा हुआ था और महिला वार्ड के अंदर जर्जर बिल्डिंग के छत की प्लास्टर का टुकड़ा टूटकर झड़ रहा था. इसके बाद विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जिले के डीसी रामनिवास यादव को दूरभाष के माध्यम से फटकार लगाते हुए अविलंब जर्जर बिल्डिंग में संचालित स्वास्थ्य केंद्र को तालझारी ब्लॉक के अंदर पूरे ब्लॉक के बिल्डिंग को 8 दिनों के अंदर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.
अस्पताल बना हॉन्टेड हाउस
इसके बाद विधायक लोबिन हेम्ब्रम करोड़ों की लागत से बनने वाली निर्माणधीन सरकारी अस्पताल का जांच करने के लिए भूतों का बसेरा बनता जा रहे बिल्डिंग के अंदर पहुंचकर हॉन्टेड सीन को देखा तो विधायक के होश उड़ गए. इसके बाद विधायक ने निर्माणधीन बिल्डिंग के सभी कमरों की जांच की और तुरंत डीसी रामनिवास यादव को फोन कर बिल्डिंग के बारे में जानकारी ली. न्यूज़ स्टेट बिहार-झारखंड पर प्रकाशित खबर की सहारना करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर पुनः बिल्डिंग के कार्य को चालू का आश्वासन दिया है. विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि यह बंद पड़े निर्माणधीन अस्पताल की समस्या को आने वाली 15 तारीख को हम विधानसभा सत्र में उठाएंगे और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल भी करेंगे कि आखिर यह बिल्डिंग का कार्य क्यों बंद है? जिसका जवाब उसे देना होगा. आगे विधायक ने यह भी कहा कि यह बिल्डिंग का निर्माण कार्य यदि सुचारू रूप से हो जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा.
रिपोर्टर- गोविन्द ठाकुर
HIGHLIGHTS
- जर्जर अस्पताल की जांच करने पहुंचे विधायक
- अस्पताल बना हॉन्टेड हाउस
- 8 दिन के अंदर दिया दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्देश
Source : News State Bihar Jharkhand