झारखंड में कुछ दिनों पहले ही एक छात्रा को स्कूल में बिंदी लगाकर जाना भारी पड़ गया. जहां बिंदी की वजह से टीचर की पिटाई से आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली. अब बोकारो से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां के कार्मेल स्कूल में नौवीं के छात्र की पिटाई सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि वो स्कूल में कलावा बांधकर गया था. बोकारो थर्मल के कार्मेल स्कूल में 9वीं के छात्र करण ठाकुर के हाथ में बंधे रक्षा सूत्र की वजह से पहले उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद जबरन कलावा खुलवाया गया. हालांकि जब मामले का विरोध किया गया तो शिक्षक अमित कुमार लकड़ा को सस्पेंड करने की बात स्कूल की सिस्टर ने की है.
कलावे के साथ स्कूल में नो एंट्री!
दरअसल, करण नाम का छात्र कलावा बांधकर स्कूल चला गया था. जहां उसे इसके लिए स्टॉफ रूम में बुलाया गया और फिर उसे ब्लेड देकर उसे काटने के लिए कहा गया. इतना ही नहीं इस बात को लेकर उसकी पिटाई भी की गई. जिसके बाद छात्र स्कूल से घर आया तो उसने घर पर किसी से बात नहीं की और बिना कुछ खाए पिए कमरे में बंद हो गया. इस घटना की जानकारी छात्र के दोस्तों ने उसके अभिभावक को दी.
कार्मेल स्कूल में छात्र की पिटाई
इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विनय कुमार छात्र करण के साथ विद्यालय पहुंचे और सिस्टर से बात की. छात्र ने बताया कि वह शिक्षक को सावन होने के कारण हाथ में रक्षा सूत्र बांधने की बात कहता रह गया, लेकिन उसे स्टाफ रूम में ले जाया गया और उसके साथ मारपीट की गई. छात्र की मां ने बताया कि कल मामले को लेकर जब विश्व हिंदू परिषद के लोग स्कूल गए तो उसके बाद स्कूल से उसके पिता को फोन कर धमकी दी गई कि उनके बेटे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा.
कार्मेल स्कूल में छात्र की पिटाई
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े विनय कुमार ने घटना पर कहा कि इस तरह से हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम यह स्कूल कर रहे हैं. इस तरह करके धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है, जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, विद्यालय की सिस्टर जॉयस कुल्लू ने मीडिया के सामने आकर प्रबंधन की तरफ से माफी मांगी और कहा कि छात्र के अभिभावक से मिलकर समस्या का समाधान कर लिया गया है और आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि इस तरह की बात यहां नहीं होती है.
HIGHLIGHTS
- कार्मेल स्कूल में छात्र की पिटाई
- कलावा बांधने पर टीचर ने पीटा
- VHP ने किया स्कूल का विरोध
Source : News State Bihar Jharkhand