झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर खूनी खेल का मंजर देखने को मिला, जहां दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि धनबाद के बरवाअड्डा में एक जमीन कारोबारी पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए, इस दौरान उनके साथ बीसीसीएल कर्मी नागेंद्र यादव भी थे. दोनों को गोली लगी और फिर इलाज के लिए उन्हें एसएनएमएमसीच भेजा गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, राजकुमार साव की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग
बता दें कि कांट्रेक्टर राजकुमार साव की बाइक सवार तीन अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के अगले दिन पुलिस द्वारा उसके चचेरे भाई मुकेश महतो को पूछताछ के लिए उठाया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन इसको लेकर परिजनों व ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने बरवाअड्डा थाना के समक्ष जम कर बवाल काटा. सैकडों की संख्या में महिला पुरुष थाना के गेट के सामने जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
हत्या के आरोप में पुलिस ने चचेरे भाई को लिया हिरासत में
बरवाअड्डा धनबाद मुख्य सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की . हालांकि स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. बरवाअड्डा थाना प्रभारी बिक्रम सिंह की मानें तो पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है और लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजन जांच में सहयोग करें, इसके लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. हत्या के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वासेपुर धनबाद झरिया समेत कई अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की गई है और कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है. जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि अपराधी पुलिस के पकड़ से दूर है और परिजनों को पकड़कर पुलिस केस को दूसरे रूप में मोड़ने की कोशिश कर रही है. जिस शख्स को पूछताछ के लिए उठाया गया है, वह निर्दोष है. उसे जल्द से जल्द छोड़ा जाए और वास्तविक अपराधी जो है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
HIGHLIGHTS
- धनबाद में अपराधी बेखौफ
- जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग
- हिरासत में लिया गया चचेरा भाई
Source : News State Bihar Jharkhand