धनबाद जिले में कोयला उत्पादन करने वाली बीसीसीएल और बीसीसीएल अंतर्गत संचालीत होने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों के कारण हजारों लोगों के साथ स्कूल में शिक्षा पाने वाले स्कूली छात्रों का जीवन खतरे में आ गया है. समय रहते अगर बीसीसीएल गंभीर नहीं हुई तो एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है. दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और जमीन फट गई है. झरिया बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौरा के 12 नंबर के लोग डर के साए में जीने को विवश है. क्योंकि भौरा देव प्रभा आउटसोर्सिंग खदान में लगातार हैवी ब्लास्टिंग के चलते आस-पास रहने वाले हजारों रैयतों और निजी गुमान महतो हाई स्कूल पूरी तरह से जर्जर और जमीन दोज होने के कगार पर है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: शराब पीने से मना करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, अपराधियों ने ले ली जान
सैकड़ों लोगों की जान को खतरा
वहीं, ग्रामीणों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है. स्कूल भवन का एक-एक कमरा जहां बच्चे पढाई करते हैं, उसमें भी दरार आ गई है. साथ ही साथ फर्श भी फट गया है. स्कूल परिसर के बाहर आने-जाने वाले रास्ते की जमीन भी फट गई है. यानी घर से लेकर स्कूल कभी भी जमीदोज हो सकती है. संचालक और रैयत ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण हमलोग मौत के साये में जीवन गुजारने को मजबूर है. गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं, परंतु कोई भी सुनने वाला नहीं है.
स्कूल संचालक ने प्रशासन से लगाई गुहार
स्कूल संचालक राजेंद्र महतो ने बताया कि हमारे स्कूल को जर्जर और जमीदोज की स्थिति भेजने वाला और कोई नहीं बीसीसीएल कंपनी के भौरा महाप्रबंधक और देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी है. दोनों ही लोग डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोयला उत्खनन का कार्य कर रही है. स्कूल संचालक ने अंत में यह कहा कि फिलहाल तो गर्मी छुट्टी चल रही है. गर्मी छुट्टी समाप्त होने से पहले बीसीसीएल महाप्रबंधक हमें स्कूल संचालित के लिए सुरक्षित स्थान दें. अगर महाप्रबंधक गर्मी छुट्टी समाप्त होने से पहले हमलोगों को सुरक्षित स्थान नहीं देती है तो हम सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं सभी महाप्रबंधक के कार्यालय में पढ़ने और पढ़ाने का काम करेंगे.
लोगों की जान खतरे में, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं
रैयतों का भी कहना है कि बीसीसीएल महाप्रबंधक और आउटसोर्सिंग कंपनी बिना विस्थापन किए ही हैवी ब्लास्टिंग करवा रही है. जिस कारण हम रैयतों के घरों में दीवारें जर्जर हो चुकी है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिस कारण हम लोग को डर के साये में रहने को मजबूर है. हम रैयत लोग जिला अधिकारी से लेकर बीसीसीएल अधिकारियों को लिखित दे-देकर थक चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है. अगर बीसीसीएल महाप्रबंधक ने हम लोगों को सुरक्षित स्थान नहीं दिया तो कुछ दिन पहले जिस तरह से भौरा 4 A पे चाल धंसने से 3 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो चुके हैं. कहीं ऐसा ना हो कि हम रैयत लोग जमीदोज हो जाए क्योंकि बरसात का दिन आने वाला है, इसलिए हम लोगों को यह डर सता रहा है.
HIGHLIGHTS
- हैवी ब्लास्टिंग से लोग परेशान
- खतरे में लोगों की जान
- घर से लकर स्कूल भवन में दरारें
Source : News State Bihar Jharkhand