गढ़वा जिला के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह पंचायत के शकर कोनी गांव में 22 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ गांव के 50 वर्षीय तोहिद शाह के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला 18 अगस्त के रात्रि का बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब पीड़िता की मां ने बेटी को घर में नहीं देखा तो वह उसकी तलाश में बाहर निकली. तलाश के दौरान पीड़िता घर के पीछे मक्का के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई. जिसके बाद इसकी सूचना गांव वालों को दी गई. सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से पहले ही आरोपी फरार हो गया.
वहीं दूसरे दिन लोगों ने तौहीद शाह को पकड़ लिया और सैकड़ों ग्रामीण लोग जमा हुए और सकरकोनी विद्यालय के प्रांगण में पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. वहीं जानकारी के अनुसार पंचायत मामले में समझौता कराने में लग गया. वहीं समझौता के दौरान आर्थिक दंड के तौर पर लोगों ने तोहिद शाह को सर मुड़वा कर चेहरे पर कालिख लगाकर और जूता चप्पल का माला पहनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में घुमाया गया.
वहीं ग्रामीणों की पंचायती अस्वीकार करते हुए पीड़िता की मां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि पीड़िता की मां के दिए गए आवेदन के आलोक में सकरकोनी निवासी तोहिद शाह के खिलाफ थाना कांड संख्या 102 बटे 2022 के तहत आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को पीड़ित युवती का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करा लिया गया है. इधर इस संबंध में पंचायत मुखिया प्रतिनिधि इंतखाब खां ने बताया कि ग्रामीणों ने काफी भीड़ लगाकर हमें जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों व पीड़िता के परिजन के सहयोग से यह पंचायत किया गया था.
Source : News Nation Bureau