Crime: पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया ANM, दूसरे के साथ हुई फरार

साहिबगंज में एक ANM कार्यकर्ता कल्पना अपने पति को छोड़कर फरार हो गई है. इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sahibganj news

पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया ANM( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

साहिबगंज में एक ANM कार्यकर्ता कल्पना अपने पति को छोड़कर फरार हो गई है. इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. दरअसल बांझी बाजार निवासी कन्हाई पंडित की शादी करीब 14 साल पहले हिंदू रीति रिवाज से कल्पना देवी के साथ हुई थी. कन्हाई अनपढ़ था, लेकिन उसने अपनी पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिए उसे घर से बाहर जमशेदपुर में रखकर एएनएम की पढ़ाई करवाई. पढ़ाई पूरी कर कल्पना ने कई प्राइवेट अस्पतालों में काम भी किया. वहीं, जब पत्नी के पढ़ाई का खर्चा ज्यादा हो गया तो कन्हाई ने उसके लिए कर्ज तक ले लिया. इतना ही नहीं पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए घर छोड़कर गुजरात नौकरी करने चला गया. गुजरात से जब वह घर लौटा तो उसे पत्नी का व्यवहार अपने प्रति बदला हुआ लगने लगा. 

यह भी पढ़ें- MS Dhoni: 7 नंबर नहीं धोनी के लिए 5 नंबर रहा है 'लकी', जानिए कैसे

ज्योति मौर्य बनी साहिबगंज की कल्पना

पहले तो वह छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगी और एक दिन वह घर छोड़कर फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित पति ने इसकी शिकायत थाने में की, जब वहां से उसे निराशा हाथ लगी तो एसडीपीओ कार्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई. गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय से पीड़ित पति के पास कॉल गया और पूरी जानकारी के साथ ऑफिस पुहंचने को कहा. ऑफिस पहुंचने पर सदर एसडीपीओ ने प्रारंभिक पूछताछ के कुछ गवाह के साथ फिर से ऑफिस आने को कहा.

पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया एएनएम

वहीं, पीड़ित पति उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है. बता दें कि दोनों का एक 10 साल का एक बेटा भी है. साथ ही पति ने बताया कि मेरी पत्नी बीते 14 अप्रैल को मायके जाने का बोलकर घर से गई थी कि शाम तक वापस आ जाएगी. जब शाम तक पत्नी वापस लौटकर नहीं आई तो कन्हाई ने उसकी तलाशी शुरू की. वहीं, विवाहिता के मायके वालों से पता चला कि वह घर तो आई ही नहीं. जब काफी खोजबीन के बाद पत्नी का कुछ भी पता नहीं चला तो थककर कन्हाई ने थाने में मामला दर्ज कराया.

घर छोड़कर हुई फरार

पति का कहना है कि कल्पना हमेशा उसे भूलने को कहती थी. वहीं, पति के अनुसार उसके सारे जमीन जायदाद के कागज उसकी पत्नी के पास है. वह उसे हासिल करना चाहता है, जो उसकी पत्नी नहीं दे रही है. कन्हाई रजक ने बताया कि उसकी पत्नी का कहना है कि तुम प्रॉपर्टी का क्या करोगो, बेटा तो मेरे पास है और बाद में बेटा का ही सारा संपत्ति होगा. इसलिए तुम संपत्ति और बेटा सबकुछ भूल जाओ.

HIGHLIGHTS

  • ज्योति मौर्य बनी साहिबगंज की कल्पना
  • पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया ANM
  • दूसरे के साथ हुई फरार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand latest news jharkhand local news Sahibganj NEWS Sahibganj crime wife cheated husband
Advertisment
Advertisment
Advertisment