2024 के रण से पहले झारखंड में JMM को बड़ी जीत मिली है. जहां डुमरी उपचुनाव JMM ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 हजार 153 वोटों से AJSU प्रत्याशी को पछाड़ दिया और इसी के साथ बेबी देवी को जनता ने जीत का ताज पहना दिया. जीत के बाद बेबी देवी को प्रमाणपत्र दिया गया. डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा हुई. रुझानों में कांटे की टक्कर के बाद आखिरकार जनता ने JMM प्रत्याशी बेबी देवी को अपना विधायक चुना. साथ ही इस परिणाम से यह बात तय हो गई कि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी. एक तरफ जहां JMM प्रत्याशी बेबी देवी को 100231 वोट मिले तो वहीं AJSU प्रत्याशी यशोदा देवी को जनता ने 83075 वोट दिए और जीत का अंतर करीब 17000 से ज्यादा का रहा.
यह भी पढ़ें- Dengue in Jharkhand: डेंगू का कहर, मरीजों का आंकड़ा 700 के पार
डुमरी उपचुनाव में 'INDIA' की जीत
वहीं, जीत की घोषणा होते ही गिरीडीह के मतगणना केंद्र के बाहर JMM समर्थकों की भीड़ जुट गई. जहां समर्थकों ने जमकर जीत का जश्न मनाया. इसी के साथ गिरिडीह के JMM मुख्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद रांची के JMM कार्यालय में जश्न का माहौल बना, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी जाहिर की. जहां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के बाद JMM के साथ ही कांग्रेस में भी जश्न का माहौल दिखा.
बेबी देवी ने यशोदा महतो को पछाड़ा
रांची के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई नेता मौजूद रहे. एक तरफ जहां INDIA गठबंधन जीत के जश्न में सराबोर है तो वहीं दूसरी ओर AJSU ने इस जीत पर सवाल उठाए हैं. AJSU का कहना है कि ये धन और बल की जीत हुई है. पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में इंडिया एलाइंस के मंत्रियों ने वोटर्स के बीच जमकर पैसे बांटे है. ये उसी का परिणाम है.
मंत्री बेबी देवी के बेटे हैं अखिलेश महतो
डुमरी उपचुनाव जीतने के बाद न्यूज स्टेट बिहार झारखंड की टीम ने मतगणना केंद्र पर मंत्री बेबी देवी के बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू से खास बातचीत की. राजू ने जीत का श्रेय डुमरी की जनता को दिया है, तो वहीं विरोधियों पर निशाना साधा है. राजू महतो ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय जगरनाथ महतो 1932 के मुद्दे को मजबूती से उठाते थे. अब उनकी मां भी 1932 का मामला पूरी ताकत से उठाएंगी.
सांसद महुआ माजी ने जनता को कहा धन्यवाद
वहीं, रांची में JMM ने भी जीत का जश्न मनाया. इस दौरान महुआ माजी ने डुमरी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि डुमरी की जनता ने हमारे मुख्यमंत्री के कामों पर विश्वास किया है और इंडिया एलाइंस पर विश्वास किया है. उन्होंने साथ ही कहा कि ये आगाज है 2024 का और 2024 में हर एक सीट पर हम विजयी होंगे.
HIGHLIGHTS
- डुमरी का 'रण', बेबी देवी का दिखा दम!
- नतीजे आज, बेबी देवी के सिर 'ताज'!
- डुमरी उपचुनाव में 'INDIA' की जीत
Source : News State Bihar Jharkhand