IPL 2023: एम एस धोनी ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उनके जैसा कुशल नेतृत्व होना बहुत कठिन है. जी हां, कैप्टन कुल ने रिकार्ड दसवीं बार चेन्नई को फाइनल तक पहुंचाया है. गुजरात को 15 रनों से हराते हुए ये टीम अंतिम दो में जगह बना चुकी है और ये धोनी के लिए बड़ी उपलब्धि कही जाएगी. आईए जानते हैं चार बार की चैंपियन सीएसके की टीम कब-कब IPL में फाइनल का सफर तय किया है. 2008 में जब IPL टुर्नामेंट का श्रीगेणेश हुआ था, उस वक्त भी धोनी ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था.
CSK पहली सीजन में बनाई जगह
आईपीएल के पहले सीजन में भी धोनी की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. आखिरी गेंद पर दिवंगत शेन वार्न की टीम राजस्थान रॉयल्स के हाथों उनकी टीम की हार हुई थी. आगे 2010 और 2011 के सीजन में CSK लगातार दो बार फाइनल तक पहुंचा और दोनों बार जीत दर्ज की. 2010 में मुंबई को और 2011 में RCB को मात दी.
लगातार तीन बार फाइनल में हारे माही एंड कंपनी
दो बार खिताब पाने के बाद लगातार तीन बार यानी 2012, 2013, 2015 में सीएसके की हार हुई. जिसमें दो बार मुंबई और एक बार कोलकाता ने हराया. फिर से दो साल बाद 2018 में कैप्टन कुल की कप्तानी में सीएसके ने एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा और हैदराबाद को हराते हुए तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया, लेकिन आगामी साल 2019 में एक बार मुंबई के हाथों शिकस्त खानी पड़ी.
चौथी बार केकेआर को हराया
2019 के बाद एक बार से फिर सीएसके 2021 में फाइनल में पहुंचा और एक बार फिर से कोलकाता को हराते हुए चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर मुहर लगाया. अब एक बार फिर सीजन सोलह में गुजरात को हराते हुए 10वीं बार फाइनल में सीएसके की टीम ने जगह बनाई है. वहीं, पांचवी बार धोनी अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाने के लिए तैयार हैं.
स्क्रिप्ट -पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- रिकार्ड 10 वीं बार CSK पहुंची फाइनल में
- चार बार चैंपियन बन चुका है CSK
- बेमिसाल माही की शानदार उपलब्धि
Source : News State Bihar Jharkhand