इस बार भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. राजधानी रांची का जगरनाथपुर इलाका आस्था के रंग में डूबा हुआ है. भक्ति भाव के साथ श्रद्धालु जगन्नाथ रथ यात्रा की आराधना में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां भक्तों की लंबी कतार है तो वहीं भगवान को रथ पर सवार करने वाले के लिए लोग भी उत्साहित हैं. उनके पूर्वज ही शुरू से रथ यात्रा के मौके पर भगवान को रथ पर सवार करने का काम करते हैं. आपको बता दें कि जगन्नाथ रथ मेले की आज से शुरूआत हो गई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ में जुटे हुए हैं. मंदिर के बाहर दो किलो मीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है. दो बजे भगवान रथ पर सवार होंगे. पूजा-अर्चना के बाद रथ यात्रा की शुरूआत होगी. देश-विदेश से लोग रथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं.
गुमला में भी रथयात्रा की धूमधाम
वहीं, गुमला में भगवान जगरनाथ की रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. यहां हर साल भगवान जगरनाथ की पूजा की की जाती है. सुबह से ही जगन्नाथ मंदिर में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग पूरी विधि विधान के साथ भगवान जगरनाथ, भाई प्रहलाद और बहन सुभद्रा की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पूरी विधि विधान के साथ पहले पुरोहितों की ओर से पूजा की गई. इसके बाद मंदिर का द्वार आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद लोग मंदिर में पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार: जयराम रमेश को बाबूलाल मरांडी का जवाब, जानिए-क्या कहा?
लोगों में उत्साह
लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. गुमला जिला में ऐसे तो कई स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की पूजा की जाती है, लेकिन गुमला जिला मुख्यालय के करौंदी और नागफनी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने की परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है. इन दोनों स्थानों पर पूजा का अपना एक अलग महत्व होता है. इसलिए यहां श्रद्लुओं की भारी भीड़ दिख रही है.
सीएम ने दी शुभकामनाएं
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों की रथयात्रा की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि समस्त राज्यवासियों को रथयात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भगवान जगन्नाथ आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें. आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं. जय जगन्नाथ!
समस्त राज्यवासियों को रथयात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ।
जय जगन्नाथ! pic.twitter.com/ReV1Tuvxuv
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 20, 2023
कितने दिनों चलेगी रथ यात्रा ?
- हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में निकलती है यात्रा
- द्वितीया तिथि से शुरू होकर दशमी तिथि तक चलती है यात्रा
- भगवान जगन्ननाथ, बलभद्र और सुभद्रा होते हैं रथ पर विराजमान
- यात्रा में हर साल लाखों की संख्या में भक्त होते हैं शामिल
- भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
क्यों निकाली जाती है यात्रा ?
- द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण ने पहले निकाली थी रथ यात्रा
- बहन सुभद्रा को द्वारका दिखाने के लिए निकाली थी रथ यात्रा
- सुभद्रा ने भगवान श्रीकृष्ण से द्वारका देखने की जताई थी इच्छा
- श्रीकृष्ण के साथ सुभद्रा और बलभद्र ने की थी द्वारका की यात्रा
- इसके बाद द्वारका में हर साल निकाली जाती है भव्य रथयात्रा
- द्वारका के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में निकलती है रथयात्रा.
HIGHLIGHTS
- आज से जगन्नाथ रथयात्रा मेले की शुरुआत
- भक्ति भाव के साथ पूजा में जुटे श्रद्धालु
- दोपहर बाद रथ पर विराजमान होंगे भगवान
- रथ यात्रा को देखते हुए रांची में बढ़ाई गई सुरक्षा
Source : News State Bihar Jharkhand