जमशेदपुर में बदहाल सड़क के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है, जहां परसुडीह सरमजामद क्षेत्र में सड़क की बदहाली को लेकर सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा निकाली. बता दें कि क्षेत्र में ज्यादातर सड़कों की हालत जर्जर है. जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. ऐसे में गुस्साए लोगों ने चार चरणों मे सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया और पदयात्रा निकालते हुए उपायुक्त को प्रतिलिपि सौंपी. इस दौरान जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि हर दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
बदहाल सड़क, गुस्साए ग्रामीण
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एंबुलेंस तक नहीं आ पाता. अधिकारियों को शिकायत दी गई है बावजूद हालात जस के तस है. हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन सड़क की हालत नहीं सुधरती. लोगों को हादसे का भी डर सताता है. ऐसे में लोगों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
इन जगहों पर सड़क जर्जर
1. गोलपहाड़ी मोड़ से गोविंदपुर को जाने वाले रास्ते शितला चौक तक
2. सुन्दरनगर कैनल को जाने वाले रास्ते शितला चौक से सिद्ध-कान्हु चौक तक
3. परसुडीह त्रिवेणी चौक से हलुदबनी स्वर्णकार पाड़ा को जाने वाला रास्ता कोचाकुली तक
4. शितला चौक से प्रमथनगर को जाने वाला रास्ता करनडीह फाटक तक
5. दादा होटल से लेकर पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक का रास्ता जर्जर पड़ा हुआ है
6. घाघीडीह केंद्रीय कारागार से TRF कॉलोनी होते हए मतलाडीह मेन रोड तक का रास्ता
7. घाघीडीह मेन रोड से कीनूडीह बस्ती होते हुए सरकारी स्कूल तक
8. घाघीडीह केंद्रीय कारागार से डुप्लेक्स कॉलोनी तक
HIGHLIGHTS
- बदहाल सड़क, गुस्साए ग्रामीण
- सैकड़ों लोगों ने निकाली पदयात्रा
- जर्जर सड़क से आवाजाही में होती है परेशानी
Source : News State Bihar Jharkhand