Jharkhand Politics: जामताड़ा विधायक ने दी बाबा को चुनौती, कहा- बाबा अल्लाह हो अकबर के लगाए नारे

बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने में माहिर कांग्रेस के निष्काशित विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर उत्तेजित करने वाला बयान दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
irfan khan on dhirendra sastri

जामताड़ा विधायक ने दी बाबा बागेश्वर को खुली चेतावनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने में माहिर कांग्रेस के निष्काशित विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर उत्तेजित करने वाला बयान दिया है. इस बार उन्होंने बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को खुलेआम चुनौती दे डाली है. धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में पाठ करके दिखाईए तो जरा..! आदिवासी और दलित लोग खड़े हो जाएंगे, ये बर्दाश्त नहीं करेगा. इतना ही नहीं उन्होंने बाबा को अल्लाह हो अकबर और अली का जयघोष करने के लिए ललकारा है. पिछले कुछ समय से अंसारी बजरंगबली के राजनीतिक भक्त बने फिर रहे हैं. मंदिर निर्माण जैसे कार्यों के लिए चंदा भी देते रहते हैं. समयानुसार सोशल मीडिया में चर्चा बटोरते हैं. जामताड़ा आवास में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बयान दिया है.

यह भी पढ़ें- झारखंड में शिक्षा का हाल बेहाल, यहां पहली से 8वीं तक के लिए सिर्फ एक शिक्षक

अल्लाह हो अकबर के लगाए नारे

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बाबा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा अपने मन से अल्लाहु अकबर बोले, या अली बोलें. जिस प्रकार मैं जय बजरंगबली बोलता हूं. जगह-जगह पर मंदिर बनवा देता हूं. शास्त्री जी भी मस्जिद बनवाने का काम करें. आगे उन्होंने कहा भारत में बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान चलता है और किसी बाबा के द्वारा यह कहना कि भारत में रहना है तो सीताराम बोलना होगा. यह नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अगर बाबा ओरिजिनल में बाबा है, तो आपसी भाईचारे की बात बोलें, सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि भारत में हजारों धर्म है, हजारों भाषाएं हैं. 

बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आने तक काफी बाबा आएंगे, तरह-तरह की बातें बोलेंगे. एक बाबा से तो यूपी राज्य परेशान है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाबा झारखंड आते हैं तो यहां आपसी सद्भावना की बात बोलें. 

कैश कांड को लेकर रह चुके हैं चर्चा

बता दें कि इरफान अंसारी जुलाई, 2022 में पश्चिम बंगाल में हावड़ा में कैश कांड में पकड़े गए थे. उनके गाड़ी से भारी रकम मिली थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. वहीं, इसके बाद से वह हनुमान जी के भक्त के तौर पर अपनी पहचान बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि वह देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवायेंगे क्योंकि उनके सपने में बजरंगबली आए थे.

HIGHLIGHTS

  • जामताड़ा विधायक ने दी बाबा बागेश्वर को खुली चेतावनी
  • कहा- बाबा अल्लाह हो अकबर के नारे लगाए
  • कैश कांड से जुड़ चुका है इरफान अंसारी का नाम

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand politics Irfan Ansari Dhirendra Shastri Baba Bageshwar
Advertisment
Advertisment
Advertisment