आज देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. देश ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में मौजूद भक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही भक्त मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. पूरे देश में 'जय श्री कृष्णा' के जयकारे गूंज रहे हैं. ऐसा ही हाल देशभर के हर कृष्ण मंदिर का है. आपको बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोराहवादी मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही-हांडी प्रतियोगिता में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हम भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को इतने हर्षोल्लास से नहीं मना पा रहे थे. आज 2 साल बाद हम एक साथ फिर से एकत्रित हुए हैं. यह परंपरा ऐसे ही आगे बढ़ते रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खुशी का दिन है. भगवान श्री कृष्ण हमसब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. उनकी कृपा से अगले वर्ष भी हम इसी प्रकार एकत्रित होकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएं. दही-हांडी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए 25 फीट और महिला वर्ग के लिए 20 फीट पर हांडी रखी गई, जिसे फोड़ने हेतु राज्य के विभिन्न स्थानों से टीम आई थी. प्रत्येक टीम को हांडी फोड़ने के लिए पांच मिनट का समय दिया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद शमहुआ माजी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक बेरमों कुमार जयमंगल सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
Source : News Nation Bureau